11 जून 2025 को जिन 11 कंपनियों के शेयर रहेंगे निवेशकों की नजर में – जानिए पूरी डिटेल।
आज 11 जून 2025 को Wipro, IndiGo, Vodafone Idea, IIFL Finance, Reliance Infra जैसी 10 कंपनियां निवेशकों की नजरों में रहेंगी। जानिए किन बड़े सौदों और घोषणाओं से इन शेयरों में हलचल की संभावना है।
Morning Update: आज बुधवार, 11 जून 2025 को शेयर बाजार में हलचल भरा दिन रहने की संभावना है। कई कंपनियों ने फंड जुटाने, नई साझेदारी, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और बड़े ऑर्डर से जुड़ी घोषणाएं की हैं। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग के दौरान अच्छी खासी हलचल देखी जा सकती है।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 10 कंपनियों की, जिनके शेयर आज निवेशकों की रडार पर रहेंगे।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro ने जर्मनी की Metro AG के साथ अपने रणनीतिक करार को दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। यह डील इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विसेस की सप्लाई से जुड़ी है, जो कंपनी के अंतरराष्ट्रीय बिजनेस को मजबूती देगी।
इंडिगो ने मुंबई से तीन नए अंतरराष्ट्रीय रूट्स – अल्माटी, ताशकंद और त्बिलिसी – के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है:
यह कदम कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को दर्शाता है।
Vodafone Idea ने बेंगलुरु में 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इससे पहले यह सेवा दिल्ली-NCR, मुंबई, पटना और चंडीगढ़ में उपलब्ध थी। अब कंपनी की योजना अगस्त 2025 तक 17 सर्किलों में 5G सेवा शुरू करने की है।
टायर कंपनी CEAT की बोर्ड बैठक, जिसमें 500 करोड़ रुपये के NCDs के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाना था, टाल दी गई है। निवेशकों को अगली तारीख का इंतजार है।
मुंबई स्थित नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी IIFL Finance प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹600 करोड़ तक जुटाने की योजना पर काम कर रही है। यह रकम नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए जुटाई जाएगी।
Texmaco Rail को मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड से ₹44.04 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मध्य रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन के ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर व अन्य तकनीकी कार्यों से जुड़ा है।
Bank of Baroda ने ग्राहकों को राहत देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में कटौती की है। नई दरें 12 जून 2025 से लागू होंगी, जिससे लोन की ब्याज दरें सस्ती हो सकती हैं।
CreditAccess Grameen ने मल्टी करेंसी सिंडिकेटेड सोशल लोन फैसिलिटी के तहत 10 करोड़ डॉलर हासिल किए हैं। यह फंड कंपनी की सामाजिक परियोजनाओं और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाएगा।
Reliance Infra की सहायक कंपनी Reliance Defence और जर्मनी की Diehl Defence ने भारतीय सेना को सटीक हथियार सप्लाई करने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया है। यह डील मेक इन इंडिया पहल को भी बढ़ावा देती है।
Max Life Insurance के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के तौर पर सुमित मदान की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी और वह अगले 5 वर्षों तक इस भूमिका में रहेंगे।
इसके अलावा भी कुछ कंपनियों के स्टॉक्स में कॉर्पोरेट घोषणाओं, फंड जुटाव और रणनीतिक साझेदारियों के चलते गतिविधि देखी जा सकती है। निवेशकों को इन स्टॉक्स पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।
बुधवार, 11 जून 2025 को शेयर बाजार में इन 11 कंपनियों से जुड़ी खबरों के कारण उनके स्टॉक्स में भारी गतिविधि देखने को मिल सकती है। यदि आप शेयर बाजार में ट्रेड करते हैं, तो इन कंपनियों की गतिविधियों और भावों पर बारीकी से नजर रखें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।