काॅफोर्ज लिमिटेड के शेयर होंगे स्प्लिट 1:5 के रेश्यो मे बंटेंगे शेयर, साथ ही डिविडेंड भी मिलेगा
चर्चित आईटी कंपनी Coforge Ltd पहली बार कर रही है शेयरों का बंटवारा। 1 शेयर अब होगा 5 में स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले महीने तय। जानिए डिविडेंड और रिटर्न से जुड़ी सारी खास बातें।
देश की जानी-मानी आईटी कंपनी Coforge Ltd पहली बार अपने शेयरों को बांटने जा रही है। यह स्टॉक स्प्लिट निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे हर शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी।
स्टाॅक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, Coforge Ltd ने 4 जून 2025 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर तारीख तय किया है। यानी अगर आप इस तारीख तक कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं, तो आपको इस स्प्लिट के जरिए एक शेयर की जगह 5 शेयर मिलेंगे।
मई महीने में कंपनी पहले ही 19 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे चुकी है। इसका रिकॉर्ड डेट 9 मई था। इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने 19 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इस तरह से इस साल में अभी तक कुल मिलाकर 38 रूपए का डिविडेंड हो जाएगा।
Coforge Ltd का स्टॉक हाल ही में बाजार में छाया हुआ है। पिछले एक महीने में शेयर ने 26% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में यह 77% तक चढ़ा है। शुक्रवार को यह स्टॉक हल्की गिरावट के साथ 8446 रुपये पर बंद हुआ। स्टाॅक का 52 वीक हाई लेवल ₹10,026.80 हैं, जबकि 52 वी लो ₹4589.35 हैं।
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए Coforge का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 520% से ज्यादा रिटर्न दिया है, जो इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
ये भी पढ़ें JSW Energy के दमदार नतीजे, स्टॉक में उछाल! लेकिन ब्रोकरेज हाउसों की राय अलग-अलग
टाटा मोटर्स में बड़ा बदलाव: अब दो कंपनियों में बंटेगा कारोबार, शेयरधारकों ने दी मंजूरी
नोट: यह सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।