Hindustan Copper का तगड़ा प्रदर्शन: रेवेन्यू में 32.81% और नेट प्रॉफिट में 51.88% की उछाल

Published by
Praveen Kumar
मार्च तिमाही में Hindustan Copper के रेवेन्यू और प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़त

देश की प्रमुख तांबा उत्पादक कंपनी Hindustan Copper Ltd. ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। मौजूदा आर्थिक माहौल, वैश्विक तांबे की कीमतों में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग के बीच कंपनी के प्रदर्शन पर सभी निवेशकों की नजर थी। आइए, एक नजर डालते हैं कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 मार्च तिमाही में कैसा प्रदर्शन किया।

Hindustan Copper मार्च तिमाही नतीजे के मुख्य आंकड़े (Q4 FY25)

नेट रेवेन्यू में 32.81 फीसदी की बढ़त

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में ₹777.28 करोड का कंसाॅलिडेट रेवेन्यू इकठ्ठा किया हैं। जो पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के कुल रेवेन्यू ₹585.22 करोड से 32.81 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं वित्त वर्ष 25 के दिसंबर तिमाही के नेट रेवेन्यू ₹343.57 करोड से 126.23 फीसदी ज्यादा हैं।

नेट प्रॉफिट में 51.88% की बढ़त

हिंदुस्तान काॅपर ने मार्च तिमाही में ₹189.48 करोड का शुद्ध लाभ कमाया है। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 51.88% ज्यादा हैं। वहीं दिसंबर तिमाही की तुलना मे 201% अधिक शुद्ध लाभ हुआ हैं दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट पैमहज ₹62.87 करोड था।

नेट प्रॉफिट से ज्यादा खर्च का रेश्यो

कंपनी के मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट के अनुसार कुल खर्च का रेश्यो बिगडा हैं जहां नेट प्रॉफिट में बढ़त 51.88% रहीं वहीं नेट खर्च 182.34% रहा।

स्टैंडअलोन ग्रोथ पर एक नजर

कंपनी का स्टैंडअलोन प्रदर्शन भी अच्छा हैं, रेवेन्यू में सालाना आधार पर 32.99% बढत के साथ ₹778.34 करोड रहा। जबकि नेट प्रॉफिट में भी 53.36% की बढ़त के साथ ₹190.65 करोड रहा। यानी कंपनी के स्टैंडअलोन प्रदर्शन मामूली रूप से अच्छा रहा जबकि अन्य सहयोगी ईकाईयों की ग्रोथ हल्की कम हुई हैं।

कैसी रही शेयरों की चाल

  • हिंदुस्तान काॅपर के शेयरों ने पिछले पांच साल के दौरान 870 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं।
  • हालांकि पिछले एक साल के दौरान शेयरों ने निवेशकों को निराश किया हैं और इस दौरान शेयरों लगभग 35 फीसदी नीचे गया हैं।
  • पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में हल्की चमक जरूर आई हैं और निवेशकों को 14 फीसदी से ज्यादा मुनाफा दिया हैं।
  • स्टाॅक का 52 वीक हाई लेवल ₹381 स्तर को एक साल पहले 29 मई 2024 को बनाया था।
  • वहीं स्टाॅक ने 52 वीक लो स्तर ₹183.90 बीते माह 4 अप्रैल 2025 को बनाया था तब से अब तक स्टाॅक 33.22 फीसदी की बढ़त बना चुका हैं।
  • आज कंपनी के शेयरों में सुस्ती बनी रही, और सत्र के शुरूआत में शेयरों ने ₹244.10 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की और मामूली 0.47% बढ़त के साथ BSE पर ₹245 के स्तर पर कारोबार बंद किया।

निवेशकों के लिए सुझाव:

कंपनी के ताज़ा नतीजों को देखते हुए निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो का मूल्यांकन करने की सलाह दी जाती है। दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखने वाले निवेशकों को कंपनी की भविष्य की योजनाओं और मार्केट ट्रेंड्स पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

KEC International Ltd. के शानदार नतीजे: Q4FY25 में मुनाफे और मार्जिन में जबरदस्त बढ़ोतरी

Olectra Greentech Q4 FY25 Result: जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ, प्रॉफिट में 38% उछाल और डिविडेंड का ऐलान

अस्वीकरण: यह निवेश के लिए सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है इसलिए निवेश से किसी वित्तीय विशेषज्ञ की राय लेना जरूरी हैं।

Praveen Kumar

प्रवीन कुमार शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, लोन और सेविंग जैसे विषयों के जानकार लेखक हैं। वह Paisawale.in और Fincoloan.com पर नियमित रूप से लेख प्रकाशित करते हैं। उन्हें जटिल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में समझाने में विशेष महारत हासिल है। प्रवीन का उद्देश्य आम पाठकों को निवेश और वित्तीय निर्णयों में सही दिशा देना है।

शेयर करे
Published by
Praveen Kumar