Netweb Technologies ने घोषित किए मार्च तिमाही के शानदार नतीजे
Netweb Technologies India ने अपने चौथी तिमाही (Q4) के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं, जो बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे।
कंपनी ने इस तिमाही में राजस्व और मुनाफे दोनों में शानदार बढ़त दर्ज की है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और डेटा सेंटर सॉल्यूशन्स की बढ़ती मांग इसके भविष्य को और भी उज्जवल बना सकती है।
मार्च तिमाही मे Netweb Technologies Ltd का शुद्ध मुनाफा 46% बढ़ोतरी के साथ 43 करोड रहा। पिछले वर्ष मार्च तिमाही में ये आंकड़ा 26.6 करोड था।
Q4 नतीजों के बाद Netweb Technologies का शेयर सोमवार को 12% से ज्यादा चढ़ा और 1600 रुपये से ऊपर के स्तर पर पहुंच गया। अभी कंपनी का कुल मार्केट कैप तकरीबन ₹9084 करोड़ का है।
शेयर साल 2025 में अब तक तकरीबन 45 फीसदी लुढ़क चुका हैं, शेयर का 52 वीक हाई ₹3060 रहा जो 17 दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में बनाया था।जबकि, निचला स्तर 7 अप्रैल 2025 को ₹1251 रहा।
Netweb Technologies की लगातार मजबूत हो रही स्थिति इसे लॉन्ग टर्म के लिए एक बेहतर विकल्प बनाती है। आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी अन्य स्त्रोतों से इक्ट्ठा की गई हैं, वेबसाइट और लेखक इसके सटीकता की पुष्टि नहीं करता है। निवेश से पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
RBI ने घटाई रेपो रेट, इन बैंकों ने तुरंत सस्ते किए लोन! EMI में मिलेगी बड़ी राहत
अगले पांच साल में ये EV सेक्टर के स्टॉक बना सकते हैं मालामाल