₹20.8 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के बाद Newgen Software के शेयरों में 9% की उछाल
Newgen Software को इंटरनेशनल क्लाइंट से ₹20.8 करोड़ का ऑर्डर मिला है। जानें कैसे इस खबर से शेयर में आई 9% की उछाल और कंपनी की मौजूदा स्थिति।
टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली Newgen Software Technologies Ltd ने एक बार फिर से स्टॉक मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी को $25 लाख (लगभग ₹20.8 करोड़) का एक बड़ा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है और इसका असर सीधे-सीधे इसके शेयर पर दिखा। मार्केट खुलते ही शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और निवेशकों का रुझान इस दिशा में अचानक बढ़ गया।
बुधवार, 4 जून को जब बाजार बंद हुआ, उसके बाद कंपनी ने इस बड़े ऑर्डर की घोषणा की। और फिर गुरुवार को जैसे ही बाजार खुला, Newgen का शेयर 9% तक उछलकर ₹1335.70 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि बाद में लगातार मुनाफावसूली के चलते बाजार बंद होने पर स्टाॅक महज 0.1% गिरावट के साथ 1224.40 रूपए पर रूका।
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह इंटरनेशनल डील इसके एंटरप्राइज वर्कफ्लो और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ी है। न्यूज़ेन को इस प्रोजेक्ट के तहत क्लाइंट की कई बिजनेस यूनिट्स में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का काम करना है। यह एक 5 साल की डील है, जिससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय प्रोफाइल को भी मजबूती मिलेगी।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के परिणामों में भी Newgen ने अच्छी मजबूती दिखाई है इस दौरान कंपनी के नतीजे इस प्रकार रहें
इस साल की शुरुआत में यानी 15 जनवरी 2025 को Newgen Software का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई ₹1795.50 पर था। लेकिन इसके बाद बाजार में भारी करेक्शन देखने को मिला और 7 अप्रैल 2025 को यह शेयर 52 वीक लो ₹740.05 तक फिसल गया — यानी लगभग 59% तक की गिरावट।
अब इस इंटरनेशनल ऑर्डर के साथ शेयर में बाउंसबैक देखने को मिल रहा है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।
हालिया तेज़ी और मजबूत तिमाही नतीजों के बाद, Newgen एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ चुका है। हालांकि यह शेयर अब भी अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन इस नए प्रोजेक्ट से कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल में विश्वास फिर से लौटा है।
PNB FD Scheme 2025: सिर्फ 180 दिनों में ₹3,00,000 निवेश पर कमाएं बंपर ब्याज, जानिए पूरी डिटेल
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।