Simple Energy का अहम कदम, EV सेक्टर की कंपनी FY26 में ला सकती हैं ₹3000 करोड का आईपीओ
सिंपल एनर्जी EV इंडस्ट्री में बड़ा दांव खेलने जा रही है! 2027 तक आ सकता है कंपनी का IPO, जिसकी वैल्यू करीब 3,000 करोड़ रुपये होगी। जानिए कंपनी की विस्तार योजना, टारगेट्स और इन्वेस्टर्स की डिटेल्स।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में एक और बड़ी कंपनी की एंट्री शेयर बाजार में होने जा रही है। बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप सिंपल एनर्जी अपने IPO के जरिए करीब ₹3,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वित्त वर्ष 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक इस पब्लिक ऑफर को लॉन्च कर सकती है।
सिंपल एनर्जी इस फंड का इस्तेमाल EV मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में करेगी। खास बात यह है कि यह कदम सरकार के 2030 तक 30% EV शेयर के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है। कंपनी की योजना है कि वह एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करके EV की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा कर सकें।
IPO से पहले सिंपल एनर्जी ने खुद को विस्तार और लाभप्रदता की दिशा में केंद्रित किया है। कंपनी का फोकस अब इन चीजों पर है:
पिछले एक साल में सिंपल एनर्जी ने 500% की वार्षिक रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का लक्ष्य FY26 में ₹800 करोड़ रेवेन्यू और अगले साल ₹1,500 करोड़ तक का आंकड़ा छूना है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने कमर्शियल ऑपरेशंस के सिर्फ दो साल के भीतर ब्रेकईवन हासिल कर लिया है और अगले एक साल में कंपनी 15% ग्रॉस मार्जिन तक पहुंचने का इरादा रखती है।
सिंपल एनर्जी की शुरुआत 2019 में सुहास राजकुमार ने की थी। अब तक कंपनी को ₹340 करोड़ से अधिक फंडिंग मिल चुकी है। जो कंपनी के कारोबार विस्तार के लिए अच्छा संकेत हो सकता हैं। इसमें प्रमुख निवेशकों में शामिल हैं:
सिंपल एनर्जी में निवेशक का नजरिया काफी आगे तक का होना चाहिए। विशेषज्ञ भी EV सेक्टर को बुलिश नजरिए से देखते हैं, इसलिए यह निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।
इसे भी पढ़ें – BEL Share Price: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर ने मारी ऊंची उड़ान, 1 महीने में 21% का जबरदस्त रिटर्न
Coforge Stock Split: 1 शेयर अब बनेगा 5, रिकॉर्ड डेट घोषित! जानें निवेशकों को क्या मिलेगा फायदा
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।