EV सेक्टर में नई हलचल: सिंपल एनर्जी लाएगी ₹3,000 करोड़ का IPO, जानिए डिटेल्स

Published by
Praveen Kumar
Simple Energy का अहम कदम, EV सेक्टर की कंपनी FY26 में ला सकती हैं ₹3000 करोड का आईपीओ

सिंपल एनर्जी EV इंडस्ट्री में बड़ा दांव खेलने जा रही है! 2027 तक आ सकता है कंपनी का IPO, जिसकी वैल्यू करीब 3,000 करोड़ रुपये होगी। जानिए कंपनी की विस्तार योजना, टारगेट्स और इन्वेस्टर्स की डिटेल्स।

EV इंडस्ट्री में IPO धमाका, सिंपल एनर्जी ₹3,000 करोड़ का मेगा प्लान लेकर तैयार

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में एक और बड़ी कंपनी की एंट्री शेयर बाजार में होने जा रही है। बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप सिंपल एनर्जी अपने IPO के जरिए करीब ₹3,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वित्त वर्ष 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक इस पब्लिक ऑफर को लॉन्च कर सकती है।

IPO से क्या बदलेगा?

सिंपल एनर्जी इस फंड का इस्तेमाल EV मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में करेगी। खास बात यह है कि यह कदम सरकार के 2030 तक 30% EV शेयर के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है। कंपनी की योजना है कि वह एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करके EV की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा कर सकें।

कारोबार विस्तार: देशभर में पकड़ मजबूत

IPO से पहले सिंपल एनर्जी ने खुद को विस्तार और लाभप्रदता की दिशा में केंद्रित किया है। कंपनी का फोकस अब इन चीजों पर है:

  • 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पूरी करना
  • डीलर नेटवर्क को 15 से बढ़ाकर 250 आउटलेट्स तक पहुंचाना
  • 23 नए राज्यों में कारोबार विस्तार करना
  • ₹1,500 करोड़ का रेवेन्यू टारगेट अगले 18 महीनों में
  • FY26 तक EBITDA पॉजिटिव बनना

तेज़ी से बढ़ता रेवेन्यू और मुनाफे की ओर बढ़ते कदम

पिछले एक साल में सिंपल एनर्जी ने 500% की वार्षिक रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का लक्ष्य FY26 में ₹800 करोड़ रेवेन्यू और अगले साल ₹1,500 करोड़ तक का आंकड़ा छूना है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने कमर्शियल ऑपरेशंस के सिर्फ दो साल के भीतर ब्रेकईवन हासिल कर लिया है और अगले एक साल में कंपनी 15% ग्रॉस मार्जिन तक पहुंचने का इरादा रखती है।

कौन हैं सिंपल एनर्जी के पीछे?

सिंपल एनर्जी की शुरुआत 2019 में सुहास राजकुमार ने की थी। अब तक कंपनी को ₹340 करोड़ से अधिक फंडिंग मिल चुकी है। जो कंपनी के कारोबार विस्तार के लिए अच्छा संकेत हो सकता हैं। इसमें प्रमुख निवेशकों में शामिल हैं:

  • क्लैरिटी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर बालामुरुगन अरुमुगम
  • अपार इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स
  • हरन फैमिली ऑफिस
  • डॉ ए वेलुमणि का फैमिली ऑफिस
  • वसवी फैमिली ऑफिस

निवेशक क्या करें?

सिंपल एनर्जी में निवेशक का नजरिया काफी आगे तक का होना चाहिए। विशेषज्ञ भी EV सेक्टर को बुलिश नजरिए से देखते हैं, इसलिए यह निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

इसे भी पढ़ें – BEL Share Price: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर ने मारी ऊंची उड़ान, 1 महीने में 21% का जबरदस्त रिटर्न

Coforge Stock Split: 1 शेयर अब बनेगा 5, रिकॉर्ड डेट घोषित! जानें निवेशकों को क्या मिलेगा फायदा

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Praveen Kumar

प्रवीन कुमार शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, लोन और सेविंग जैसे विषयों के जानकार लेखक हैं। वह Paisawale.in और Fincoloan.com पर नियमित रूप से लेख प्रकाशित करते हैं। उन्हें जटिल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में समझाने में विशेष महारत हासिल है। प्रवीन का उद्देश्य आम पाठकों को निवेश और वित्तीय निर्णयों में सही दिशा देना है।

शेयर करे
Published by
Praveen Kumar