जानें निफ्टी और सेंसेक्स की चाल 29 मई को – मार्केट आउटलुक
सेंसेक्स और निफ्टी कल गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन बाजार को अब भी बेहतर मानसून, मजबूत GDP डेटा और कम होती महंगाई जैसे पॉजिटिव संकेतों से सहारा मिल सकता है। जानिए आज 29 मई को कैसा रह सकता हैं बाजार का हाल।
Share Market Morning Update: कल 28 मई को शेयर बाजार में निवेशकों को हल्की निराशा हाथ लगी जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही दिन के कारोबार के अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल संकेत कमजोर रहे, विदेशी निवेशक (FIIs) बिकवाली के मूड में नजर आए और भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अनिश्चितता ने सेंटीमेंट को प्रभावित किया। इसके साथ ही महंगे वैल्यूएशन के चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी। हालांकि बाजार में डिफेंस और PSU बैंकों जैसे कुछ सेक्टर्स में मजबूती देखने को मिली। टेक्निकल एनालिस्ट यह मानते हैं कि निफ्टी अभी भी एक अहम सपोर्ट के ऊपर बना हुआ है और जल्द ही बड़ा मूव दिखा सकता है।
दूसरी ओर, पॉजिटिव संकेतों की बात करें तो घरेलू स्तर पर बेहतर मानसून की संभावना, महंगाई दर में नरमी और चौथी तिमाही में मजबूत GDP ग्रोथ की उम्मीद जैसे फैक्टर्स बाजार को नीचे से सहारा दे सकते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि वर्तमान गिरावट निवेशकों के लिए एक अवसर हो सकती है और यहां से बाजार फिर से तेजी के रास्ते पर लौट सकता है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा बाजार का मूड़।
निफ्टी 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि सेंसेक्स 30 में से 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
रिसर्च हेड विनोद नायर का मानना है कि सुधार के लिए अर्निंग्स और मैक्रो डेटा का बेहतर होना ज़रूरी होगा।
आज के लिए बाजार सीमित दायरे में रह सकता है लेकिन गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जा सकती है।
विशेष ध्यान रहे:
बाजार अभी भी उतार-चढ़ाव के बीच फंसा है। लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को हर गिरावट में मौके नजर आ सकते हैं। खासकर अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स और सेक्टर्स में निवेश का यह सही समय हो सकता हैं।
Nifty 100 Today: टॉप गेनर्स और लूज़र्स की लिस्ट, देखें किस शेयर ने मारी बाज़ी! (28 मई 2025)
Hindustan Copper का तगड़ा प्रदर्शन: रेवेन्यू में 32.81% और नेट प्रॉफिट में 51.88% की उछाल