Dividend Stocks: इंडिया मेटल एंड फेरो एलाॅय लिमिटेड कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक प्रति शेयर 15 रुपए का स्पेशल डिविडेंड शेयर धारकों को देगी।
कंपनी द्वारा यह डिविडेंड अभी तक दिये गये डिविडेंड में से सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले जुलाई 2018 को कंपनी ने 10 रूपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया था। वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्पेशल डिविडेंड के लिए 8 अप्रैल 2024 की तारीख रिकॉर्ड डेट तय की है।
इसके साथ ही बताया कि शेयरधारकों के खाते में 27 अप्रैल 2024 से पहले डिविडेंड का पैसा अकाउंट में पहुंच जाएगा।

अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड

मेटल एंड माइनिंग में कारोबार करने वाली कंपनी अब तक निवेशकों को 21 बार डिविडेंड दे चुकी हैं।
हालांकि अभी तक दिये गये डिविडेंड में से सबसे ज्यादा डिविडेंड 10 रूपए प्रति शेयर दिया था। जबकि हाल ही में की गई घोषणा में कंपनी 10 रूपए फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 15 रूपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
जो अभी तक रिकार्ड डिविडेंड हैं। साल 2023 में कंपनी ने दो बार निवेशकों को डिविडेंड दिया हैं, जिसके तहत 7.5 रुपए व 5 रूपए का डिविडेंड दिया था।

IMFA के शेयर का प्रदर्शन

इंडियन मेटल एंड फेरो एलाॅय लिमिटेड कंपनी के शेयरों की बात करें तो पिछले एक साल के दौरान शेयरों की कीमत में तकरीबन 129 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया हैं। जबकि बीते छः महीने के दौरान लगभग 53 प्रतिशत मुनाफा और बीते एक महीने के दौरान शेयर की कीमत 8 फीसदी ऊपर चढ़ी हैं। वहीं Long Term में निवेश करने वाले निवेशकों के लिहाज से बीते पांच सालों से 392 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया हैं।

क्या हैं कंपनी का कारोबार

Indian Metal & Ferro Alloys Ltd के कारोबार की बात की जाए तो ये भारत मे फेरो एलाॅय निर्माता कंपनी हैं, जो मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती हैं। फेरो मिक्स्ड मैटल, बिजली और खनन। कंपनी के पास हाल में दो कैप्टिव खदानें भी हैं। जो ओडिशा के जाजपुर में सुकिंदा और महागिरी में स्थित हैं। IMFA के संस्थापकों की बात करें तो डॉ बंसीधर पांडा और स्वर्गीय इला पांडा ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी।

भविष्य में कैसा रहेगा कारोबार

CNBC Tv18 से इसी साल जनवरी में की गई बातचीत के दौरान कंपनी के सीईओ सुभ्रकांत पांडा ने बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में अपना प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती हैं। साथ ही पांडा ने भरोसा जताया कि कंपनी नये वित्त वर्ष में अपने मार्जिन को बरकार रखेगी।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना देने हेतु हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें। Paisawale.in कभी भी किसी व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं।