इस बैंक कि FD पर मिल रहा हैं सबसे ज्यादा रिटर्न, आपको होगा ₹25,000 से भी ज्यादा का फायदा

इंडियन बैंक में 400 दिनों के लिए एफडी कराने पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलता हैं, अधिकतम ब्याज दर 8.05 प्रतिशत हो सकती हैं

Published by
Praveen Kumar

इस महंगाई वाले माहौल में आम आदमी के लिए पैसा बचाना बहुत मुश्किल होता जा रहा हैं। वहीं यदि कुछ पैसे बचा भी लिये जाएं तो समझ नहीं आता कि अब इन पैसों का कहां इस्तेमाल किया जाए। हालांकि पैसे को निवेश करने के बहुत से विकल्प हैं। मगर बात फिर से वहीं अटक जाती हैं कि कहीं निवेश किये हुए पैसे डूब ना जाए। या कहें कि निवेश में नुकसान ना उठाना पड जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आपको नुकसान नहीं बल्कि गारंटीड फायदा ही होगा। हम बात कर रहे हैं इंडियन बैंक एफडी (Indian Bank FD) के बारे में। इंडियन बैंक भारत के सरकारी बैंकों में सबसे बड़े बैंकों में सुमार हैं। इसलिए इस बैंक में एफडी के जरिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

इंडियन बैंक एफडी पर अलग-अलग अवधि के लिए 2.80 फीसदी से लेकर 8.05 फीसदी तक ब्याज मिलता हैं

Indian Bank FD कराने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। इस बैंक में आप 7 दिन‌ से लेकर 5 साल या इससे भी अधिक दिनों के लिए एफडी करा सकते हैं। एफडी कि अवधि के अनुसार आपको मिलने वाला ब्याज भी अलग-अलग हो सकता है। एक अच्छा निवेशक होने के नाते आपको लिए जरूरी है कि आप उस बैंक में एफडी कराए जहां आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिले। इंडियन बैंक एफडी पर अलग-अलग अवधि के लिए 2.80 फीसदी से लेकर 8.05 फीसदी तक ब्याज मिलता हैं। आपको हम इंडियन बैंक की 400 दिन की एफडी के बारे में बताएंगे जिस पर सबसे अच्छा रिटर्न मिल रहा हैं।

India Bank 400 Days FD

India bank अलग-अलग अवधि के लिए बहुत सी स्कीम लेकर आता रहता है। हालांकि 400 दिन वाली एफडी पर सबसे अच्छा रिटर्न मिल सकता है। जहां आपको अधिकतम 8.05 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 400 दिनों की अवधि वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलता हैं। वही यदि आप सिनियर सिटिजन हैं तो 7.80 प्रतिशत और सुपर सिनियर सिटिजन के 8.05 प्रतिशत ब्याज मिलता हैं। आस तरह से बैंक अलग-अलग उम्र के नागरिकों के लिए अलग-अलग दर से ब्याज देता है।

इंडियन बैंक एफडी पर ₹25000 का मुनाफा कैसे मिलेगा

यदि आप इंडियन बैंक में 400 दिनों के लिए 3 लाख रूपए की एफडी कराते हैं तो आपको 25000 रूपए तक का मुनाफा हो सकता हैं। 400 दिनों के लिए 3 लाख रुपए निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को मैच्योरिटी पर 3,24,714 रूपए मिलेंगे, वरिष्ठ नागरिकों को 3,26,463 रुपए वही सुपर सिनियर सिटिजन के लिए 3,27,340 रूपए मिलेंगे।

Praveen Kumar

प्रवीन कुमार शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, लोन और सेविंग जैसे विषयों के जानकार लेखक हैं। वह Paisawale.in और Fincoloan.com पर नियमित रूप से लेख प्रकाशित करते हैं। उन्हें जटिल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में समझाने में विशेष महारत हासिल है। प्रवीन का उद्देश्य आम पाठकों को निवेश और वित्तीय निर्णयों में सही दिशा देना है।

शेयर करे
Published by
Praveen Kumar