आज इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर जाने वजह
Stocks to Watch: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मिला-जुला प्रदर्शन के बाद इस हफ्ते के शुरुआती दिन 26 मई को इन 10 शेयरों में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता हैं। हाल ही में बहुत सी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए और कुछ कंपनियां अभी तिमाही नतीजे घोषित करने की तैयारी में हैं। कुछ कंपनियों ने निवेशको को लुभाने के लिए बोनस शेयर व डिविडेंड की घोषणा भी की हैं। तो आइए जानते हैं इन 10 शेयरों के बारे में जो आज निवेशकों के रडार पर रह सकतें हैं।
स्टील सेक्टर की बडी कंपनी JSW Steel ने मार्च तिमाही नतीजों में 14% बढत के साथ 1501 करोड का मुनाफा कमाया हैं। जबकि पिछले साल कंपनी का मुनाफा 1322 करोड रूपए रहा था। हालांकि ये मुनाफा अनुमान से भी अच्छा रहा।
मार्च तिमाही में Ashoka Buildcon का मुनाफा 73.2% उछाल के साथ ₹432.2 करोड़ हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में₹249.6 करोड़ का था। इस तरह से कंपनी ने नेट प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाई हैं। कंपनी का रेवेन्यू भी तकरीबन 13 फीसदी बढत के साथ ₹2,694.4 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू ₹3,052 करोड़ था।
23 मई को जारी नतीजों में सरकारी बिजली कंपनी NTPC का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 22.6% की बढ़त के साथ ₹5,778 करोड़ रहा, हालांकि यह आंकड़े CNBC-TV18 के ₹5,810 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम रहे। कंपनी का कंसाॅलिडेट रेवेन्यू भी ₹43,903.7 करोड़ रहा, जो तिमाही आधार पर 6% की उछाल है।
सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी JK Cement Ltd ने हाल ही मे घोषित मार्च तिमाही नतीजों में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 77% बढ़त के साथ ₹417.3 करोड़ पहुंच गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा महज ₹236 करोड़ था। कंपनी का मार्च तिमाही में टोटल रेवेन्यू ₹3,343 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की आखिरी तिमाही ₹2939 करोड से 13.74% ज्यादा हैं
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ashok Leyland ने हाल ही में 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी पिछले दशक के शुरूआत 2011 के बाद पहली बार बोनस शेयर दे रही है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.4% बढ़कर ₹1,246 करोड़ रहा। इसमें ₹173 करोड़ का टैक्स क्रेडिट भी शामिल है। रेवेन्यू भी 5.7% बढ़कर ₹11,907 करोड़ हो गया, हालांकि ये आंकड़े अनुमान से थोड़ा कम है।
ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी PC Jeweller ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में ₹94.78 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। हालांकि पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी को ₹121.64 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम ₹699.02 करोड़ रही, जो बीते वर्ष की तिमाही ₹48.49 करोड़ के मुकाबले 1341 फीसदी की बढ़त है। पूरे वित्त वर्ष में PC Jeweller को ₹577.70 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को ₹629.36 करोड़ का घाटा हुआ था।
मार्च तिमाही में Finolex Industries के रेवेन्यू में 5% गिरावट के साथ ₹1,171.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹1,235.4 करोड़ रही थी। नेट प्रॉफिट को देखा जाए यह ₹165 करोड़ रहा जो स्थिर माना जा सकता हैं। वहीं EBITDA 18% गिरकर ₹171.3 करोड़ रह गया और मार्जिन घटकर 14.62% रहा।
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की मार्च तिमाही में Glenmark Pharma की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹3,256 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA भी 11.2% बढ़त के साथ ₹561 करोड़ पहुंच गया, और EBITDA मार्जिन 17.2% रहा। एडजस्टेड प्रॉफिट ₹347 करोड़ रहा।
Union Bank जमा रकम ट्रांसफर और एग्रीकल्चर लोन से जुड़े नियमों के उल्लंघन के चलते RBI ने ₹63.60 लाख का जुर्माना लगाया है। बैंक ने 1.6 लाख रुपए के छोटे कृषि लोन के लिए भी जमानत ली, जिसके चलते बैंक को इस लापरवाही का खामियाजा भुगतान पड़ा।
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence ने इजरायल की दिग्गज कंपनी Heven Drones Ltd के साथ एक ज्वाइंच वेंचर का ऐलान किया है। इस ज्वाइंट वेंचर का मकसद भारत में डिफेंस और सिविलियन इस्तेमाल के लिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन विकसित करना और निर्माण करना है। इससे आने वाले समय में कंपनी की अपने सेक्टर में और भी ज्यादा पकड़ बनेगी
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं, इसे निवेश की सलाह न माने, शेयर बाजार में उतार चढाव के चलते निवेश में जोखिम रहता हैं। इसलिए निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।