JK Cement Q4 Result: मुनाफे में 77% की जबरदस्त छलांग, निवेशकों को मिलेगा 150% डिविडेंड

Jk cement q4 results out, कंपनी को हुआ 77 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा
Jk cement q4 results out, कंपनी को हुआ 77 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा
जेके सीमेंट: मार्च तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल

JK Cement ने Q4 FY25 में 77% की ग्रोथ के साथ 417.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया है। जानिए पूरी रिपोर्ट।

JK Cement Q4 FY25 Results: शानदार नतीजे, मुनाफे में 77% की उछाल

भारत की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी जेके सीमेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने Q4FY25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 417.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 77% ज्यादा है। इतना ही नहीं कंपनी के FY25 दिसंबर तिमाही को छोड़कर पिछले चार तिमाही से नेट प्रॉफिट मे लगातार कमी देखने को मिली थी लेकिन पिछले दो तिहाई (दिसंबर व मार्च) मे कंपनी ने जबरदस्त कमबैक किया और सभी को चोंका दिया।

रेवेन्यू भी 13.7% बढ़ा

जेके सीमेंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू Q4FY25 में 13.7% बढ़कर ₹3343 करोड़ हो गया है। पिछली तिमाही की तुलना में भी रेवेन्यू में 5.82% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

  • Q4FY24 रेवेन्यू: ₹2939 करोड़
  • Q4FY25 रेवेन्यू: ₹3343 करोड़

EBITDA में 34.5% का इजाफा, मार्जिन में भी सुधार

Q4 में कंपनी का EBITDA 34.5% बढ़कर ₹736 करोड़ हो गया, पिछले वित्त वर्ष EBITDA ₹547.5 करोड था। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन भी 18.63% से बढ़कर 22.03% हो गया है, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है।

Jk Cement FY25 Q4 Results हाइलाइट्स

  • नेट प्रॉफिट में 77% की ग्रोथ (Q4FY24: ₹236 करोड़ → Q4FY25: ₹417.3 करोड़)
  • रेवेन्यू में 13.7% की बढ़ोतरी (Q4FY24: ₹2939 करोड़ → Q4FY25: ₹3343 करोड़)
  • EBITDA: कंपनी का EBITDA 34.5% बढत के साथ ₹736.6 करोड पर पहुच गया
  • Operating Margins: ऑपरेशनल एफिशिएंसी मार्जिन 18.63% से बढ़कर 22.03% हो गया

निवेशकों के लिए खुशखबरी: मिलेगा ₹15 का डिविडेंड

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर 150% यानी ₹15 का डिविडेंड देने की घोषणा भी की हैं। इससे पहले जेके सीमेंट ने निवेशकों को कंपनी की ग्रे सीमेंट यूनिट की गोल्डन जुबली और सफेद सीमेंट बिजनेस के 40 साल पूरे होने के जश्न में बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में ₹15 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड और ₹5 प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड दिया था। जिसे मिलाकर पूरे वित्त वर्ष में कुल डिविडेंड ₹35 हो जाएगा।

जानिए बाजार में शेयर की कैसी रही चाल

जेके सीमेंट के शेयर ने पिछले एक साल में तकरीबन 28 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया वही यदि पिछले एक महीने की बात करें तो स्टाॅक में मामूली 0.13 फीसदी की गिरावट आई हैं। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 23 मई 2025 के सत्र के बाद स्टाॅक NSE पर 0.26 फीसदी बढत के साथ 5107 रूपए पर बंद हुआ।

स्टाॅक का 52 वी हाई लेवल ₹5387 हैं जो हाल ही में 15 मई 2025 को बनाया था, जबकि 52 वीक लो ₹3642 हैं जो 4 जून 2024 में बनाया था। स्टाॅक अपने नये 52 वीक हाई से अभी 5.48 फीसदी नीचे हैं।

कंपनी का कारोबार

JK Cement कंपनी सफेद सीमेंट और वॉल पुट्टी के उत्पादन के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है आंकड़ों के मुताबिक कंपनी हर साल 6 लाख टन सफेद सीमेंट और 7 लाख टन वॉल पुट्टी का उत्पादन करती है। कंपनी सीमेंट सेक्टर में 1975 से कार्यरत है।

डिफेंस स्टाॅक की चमक: घाटे से मुनाफे में लौटी Centum Electronics, शेयरों ने भरी 20% की रॉकेट जैसी उड़ान

HG Infra: तिमाही नतीजों में निकला दम, डिविडेंड ऐलान के बाद भी शेयर की चाल हुई धीमी

अस्वीकरण: शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, निवेश से पहले किसी वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

प्रवीन कुमार शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, लोन और सेविंग जैसे विषयों के जानकार लेखक हैं। वह Paisawale.in और Fincoloan.com पर नियमित रूप से लेख प्रकाशित करते हैं। उन्हें जटिल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में समझाने में विशेष महारत हासिल है। प्रवीन का उद्देश्य आम पाठकों को निवेश और वित्तीय निर्णयों में सही दिशा देना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *