
इस हफ्ते निफ्टी में 25600 की ओर तेज़ी संभव। जानिए किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में आ सकती है धमाकेदार तेजी – टेक्सटाइल, बैंकिंग, रियल्टी और फार्मा शेयरों पर नजर बनाएं रखें।
स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते फिर बनेगा मोटा पैसा
निफ्टी ने हाल ही में 25000 का स्तर बेहद तेजी से पार कर लिया है और अब अगला लक्ष्य 25600 नजर आ रहा है। मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए लिए जेएम फाइनेंशियल सर्विस (JM Financial Services) के डायरेक्टर (Director) और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा का मानना है कि अगर कोई करेक्शन आता है, तो वह निवेशकों के लिए खरीदारी का बेहतरीन मौका होगा। 24800 से 24500 के बीच मजबूत सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
इन सेक्टर्स में दिखेगा जोश
- बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर: इस हफ्ते इनमें हलचल तेज हो सकती है। एसबीआई मजबूत दिख रहा है, हालांकि यह थोड़ा स्लो मूवर है। हाई बीटा स्टॉक्स जैसे बैंक ऑफ बड़ोदा और केनरा बैंक पर नज़र रखें।
- रियल्टी सेक्टर: लंबे कंसोलिडेशन के बाद यहां ब्रेकआउट दिखा है। DLF, Godrej Properties और Sobha Developers अगले 1-3 महीनों में 15% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
- टेक्सटाइल सेक्टर: बांग्लादेश के साथ तनाव के चलते घरेलू टेक्स्टाइल कंपनियों को फायदा मिल सकता है। जिससे Vardhman Textiles इस हफ्ते चमक सकता है।
- कैपिटल गुड्स और इंजीनियरिंग: Lloyd Engineering 45-50 के बेस पर तैयार है। 2-3 महीनों में 30% तक की बढ़त मिल सकती है।
- फार्मा सेक्टर: Aurobindo Pharma और Laurus Labs मिड टर्म के लिए बेहतरीन स्टॉक्स हैं। लॉरेस में 700 का टारगेट संभव है, जबकि अरबिंदो 1350 तक जा सकता है।
मिड और स्मॉलकैप में फिर से आ सकती हैं जान
काफी समय से सुस्त पड़े मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अब दोबारा तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। यह रिटेल निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल जानकारी हेतु और एक्सपर्ट के अपने विचार है। निवेश करने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें – EV सेक्टर में नई हलचल: सिंपल एनर्जी लाएगी ₹3,000 करोड़ का IPO, जानिए डिटेल्स
BEL Share Price: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर ने मारी ऊंची उड़ान, 1 महीने में 21% का जबरदस्त रिटर्न