एक्सपर्ट की सलाह, निफ्टी 25600 के लेवल पार करने को तैयार, इस हफ्ते इन सेक्टरों में बनेगा मोटा पैसा,
इस हफ्ते निफ्टी में 25600 की ओर तेज़ी संभव। जानिए किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में आ सकती है धमाकेदार तेजी – टेक्सटाइल, बैंकिंग, रियल्टी और फार्मा शेयरों पर नजर बनाएं रखें।
निफ्टी ने हाल ही में 25000 का स्तर बेहद तेजी से पार कर लिया है और अब अगला लक्ष्य 25600 नजर आ रहा है। मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए लिए जेएम फाइनेंशियल सर्विस (JM Financial Services) के डायरेक्टर (Director) और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा का मानना है कि अगर कोई करेक्शन आता है, तो वह निवेशकों के लिए खरीदारी का बेहतरीन मौका होगा। 24800 से 24500 के बीच मजबूत सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
काफी समय से सुस्त पड़े मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अब दोबारा तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। यह रिटेल निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल जानकारी हेतु और एक्सपर्ट के अपने विचार है। निवेश करने से पहले हमेशा SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें – EV सेक्टर में नई हलचल: सिंपल एनर्जी लाएगी ₹3,000 करोड़ का IPO, जानिए डिटेल्स
BEL Share Price: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर ने मारी ऊंची उड़ान, 1 महीने में 21% का जबरदस्त रिटर्न