Penny Stocks: शेयर बाजार कोई जुआ खेलने का अड्डा थोड़ी हैं, जो कोई भी कहीं भी पैसा लगाए और तुक्का लगाकर पैसा कमा लें। बल्कि यहां समझ और संयम दोनों की जरूरत होती हैं तब जाकर शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा लिया जा सकता हैं। बहुत से निवेशक बहुत जल्दी अमीर होने के चक्कर में पेनी स्टाॅक में पैसा लगा देते हैं और मोटा मुनाफा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं, मगर वे शायद यह नहीं जानते कि जिस पेनी स्टाॅक में उन्होंने पैसा लगाया हैं वो स्टाॅक उन्हें बर्बाद भी कर सकता हैं। ऐसे बहुत से पेनी स्टाॅक रहें हैं जिसने इन्वेस्टर्स को बर्बाद किया हैं। हम एक ऐसे ही स्टाॅक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को काफी लालच दिया और अब हर दिन निवेशकों का पैसा डूबता जा रहा हैं। और वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। या कहें कि उस स्टाॅक से बाहर नही निकल पा रहें हैं।
पेनी स्टाॅक बहुत लालच भरें होते हैं जिसके झांसे में बहुत से इन्वेस्टर्स फंस जाते हैं। पेनी स्टाॅक एक रैली में ऊपर चढ़ते चलें जाते हैं, जिसको देखकर लगता हैं कि इसमें निवेश करके बहुत जल्दी ज्यादा पैसा बनाया जा सकता हैं, इसी चक्कर में निवेशक अपनी महनत की कमाई उस स्टाॅक में झोंक देते हैं। हालांकि कुछ समय तक सब ठीक रहता हैं और कुछ रिटर्न भी आने लगता हैं। मगर जैसे ही और ज्यादा रिटर्न की उम्मीद लगाकर स्टाॅक में डटे रहते हैं वहीं से निवेशकों की बर्बादी का खेल शुरू होता हैं।
कुछ बड़े निवेशक या ऑपरेटर स्टाॅक के बडे़ हिस्से पर अपना कब्जा बनाये रखतें हैं। जो इस बर्बादी के खेल को अपने तरीके से खेलते हैं। पहले काफी बडी संख्या में शेयर खरीदकर, शेयर प्राइस को बहुत ऊपर ले जाते हैं और शेयर प्राइस ऊपर जाने के बाद यें अपने शेयर बेचकर स्टाॅक से बाहर हो जाते हैं। अब जैसे ही बडी़ संख्या में शेयर बेचें जाते हैं, वैसे ही शेयर की कीमत एकदम से कम होने लग जाती हैं। क्योंकि पेनी स्टॉक कंपनियों के कम बाजार पूंजीकरण व सीमित शेयर और कम लिक्वीडिटी होने के कारण इसकी कीमत में हेरफेर आसान होता है। और इसी दौरान छोटे निवेशक इसका शिकार बन जाते हैं। क्योंकि शेयर जिस तरह ऊपर चढा़ था उसी तरह लगातार नीचे आता जाता हैं। या कहें कि शेयर प्राइस में लोअर सर्किट लग जाता हैं और फिर इसमें कोई खरीददार ना होने के कारण निवेशक अपने शेयरों को चाहकर भी नहीं बेच पाते हैं।
एक साल पहले अक्टूबर 2021 में SEL Manufacturing Company Ltd के एक शेयर की कीमत महज 4 से 5 रुपए के बीच रही होगी। हालांकि इसमें पहले से ही अपर सर्किट का दौर बना हुआ था। जिसके चलते इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स ने खुब एंट्री ली होगी और अपना पैसा इस पेनी स्टाॅक में लगाया होगा। अक्टूबर 2021 से लेकर अप्रैल (2022) के अंत तक इसमें अपर सर्किट लगा रहा और और शेयर प्राइस 1900 रुपए के करीब पहुंच चुका था। अब निवेशक अपनी पूंजी को लगातार बढ़ता हुआ देख रहें होंगे। इस दौरान केवल 6 महीने में शेयर की कीमत में लगभग 38000 फीसदी का उछाल आ चुका था। इसी समय का इंतजार कर रहें ऑपरेटर अपने शेयर बेचकर मोटा मुनाफा बनाकर बाहर आ गये होंगे और तब से लेकर इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट लगा हुआ हैं, क्योंकि ऑपरेटरों ने बहुत बड़ी संख्या में शेयर बेचें होंगे जिसके कारण कीमत में एकदम से गिरावट आई और अब इस स्टाॅक में कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा होगा जिसके कारण इसमें फंसे रिटेल निवेशक चाह कर भी शेयरों की बिक्री नहीं कर पा रहे होंगे। इस तरह पेनी स्टाॅक में निवेश करना काफी ज्यादा जोखिम भरा होता हैं। इसके अलावा और भी बहुत से स्टाॅक इसी तरह रहें हैं। जो रिटेल निवेशकों को अपना शिकार बनाते हैं।
डिस्क्लेमर: ये जानकारी शेयर के रिकार्ड को देखकर दी गई हैं। किसी स्टाॅक को पेनी स्टाॅक घोषित करना पैसावाले.इन का उद्देश्य नहीं हैं। पैसावाले.इन कभी की किसी व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं, और न ही निवेश में होने वाले लाभ व हानि का उत्तरदायी हैं। पैसावालेडाॅटइन निवेशकों से अपील करता हैं कि शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।