Highest Return Dene Wale Share: शेयर बाजार की ऐसी मंदी में जब बहुत से अच्छे अच्छे स्टाॅक गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में बहुत से स्टाॅक ऐसे भी रहे हैं जिसने काफी अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया हैं। उनमें से एक ऐसा हैं जो इसी साल शेयर बाजार में लिस्ट हुआ हैं। और तभी से इस स्टाॅक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया हैं। हम बात कर रहे हैं बड़ौदा रेयान कारपोरेशन लिमिटेड की, जिसने इस बिकवाली के दबाव में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया हैं। जबकि सेंसेक्स में इस साल तकरीबन 5 फीसदी की गिरावट आई हैं।

Highest return dene wale shares, Multibagger Stocks, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

बड़ौदा रेयान काॅर्पोरेशन लिमिटेड जब बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था तब इसके एक शेयर की कीमत महज 4.64 रुपए थीं। स्टाॅक मार्किट में दर्ज होने के बाद से इस स्टाॅक ने अब तक करीब 4500 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं। 1 जून 2022 को यह स्टाॅक 4.64 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बीएसई पर लिस्ट हुआ था। महज 4 महीने बाद 30 सितंबर 2022 को शेयर प्राइस 212.30 रुपए प्रति शेयर पहुंच गई। इस हिसाब से देखा जाए तो पिछले चार महीने में इस स्टाॅक ने 4475.43 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा दिया है। वहीं पिछले एक महीने में इसका रिटर्न 160 फीसदी से ज्यादा रहा हैं। पिछले चार महीनों में शेयर की कीमत में 207.66 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई हैं। जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स में 5.25 फीसदी की गिरावट आई हैं।

ये भी पढ़ें- Multibagger Stocks: इस शेयर ने 1 करोड को बनाया 4 करोड़, दिया 41000 फीसदी का रिटर्न, आगे क्या हैं राय?

एक माह में दिया 164.38 फीसदी मुनाफा

यदि पिछले एक महीने की बात करें तो इस दौरान स्टाॅक लगातार ऊपर चढ़ता गया हैं जिसके फलस्वरूप 164.38 फीसदी का तगड़ा मुनाफा इन्वेस्टर्स को दिया हैं। 2 सितंबर को इसका भाव 80.30 रुपए प्रति शेयर था। जबकि फिलहाल भाव 212.30 रुपए प्रति शेयर हैं। इस दौरान शेयर की कीमत में 132 रुपए का उछाल देखने को मिला हैं।

1 लाख को बनाया 45 लाख

यदि किसी निवेशक ने 1 जून 2022 को इस स्टाॅक में एक लाख रुपए निवेश किये होते और वह अब तक इस स्टाॅक में निवेश बरकरार रख पाया होता, तो आज एक लाख की वैल्यू 45 लाख 75 हजार रूपए हो जाती।
वहीं एक महीने पहले यदि इस स्टाॅक में एक लाख रुपए निवेश किए होते तो आज एक लाख रुपए की वैल्यू 2 लाख 64 हजार रुपए हो गई होती।

क्या हैं कंपनी का कारोबार

बड़ौदा रेयान काॅर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय गुजरात में स्थित हैं। कंपनी के एमडी व सीईओ दामोदरभाई पटेल हैं। कंपनी का कारोबार टेक्स्टाइल उद्योग से जुडा़ हैं। कंपनी की शुरुआत 1958 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न, विस्कोस फिलामेंट यार्न (VFY), सल्फ्यूरिक एसिड, कार्बन-डाय-सल्फाइड, निर्जल सोडियम सल्फेट, नायलॉन यार्न, मोनो एथिलीन ग्लाइकॉल, नायलॉन टायर कॉर्ड, सोडियम सुफाइड और अन्य उत्पादों का निर्माण और विपणन करती है,

डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्टाॅक के प्रदर्शन के आधार पर दी गई हैं। मार्किट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। इसलिए निवेशकों से अपील हैं कि निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
पैसावाले.इन कभी भी किसी व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं। और न ही किसी तरह की लाभ और हानि की जिम्मेदारी लेता हैं।

ये भी पढ़ें- Mutual Fund में निवेश, शाॅर्ट टर्म Vs लाॅन्ग टर्म कितना फर्क पड़ेगा मैच्योरिटी पर

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, स्टाॅक मार्केट में होने वाली गलतियां