Stock To Buy: भारत की सबसे बडी डिफेंस सेक्टर की कंपनी कोचिन सिपयार्ड लिमिटेड, केरल के कोच्चि में स्थित जहाज निर्माण व रखरखाव का कारोबार करती हैं। कंपनी तेल व गैस इंडस्ट्री में भी कार्यरत हैं। भारत सरकार के अधीन इस PSU कंपनी ने शेयर बाजार में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया हैं। साथ ही शेयर बाजार विशेषज्ञों द्वारा इस स्टाॅक में अभी खरीदारी की सलाह दी हैं। ऐसे में यदि आप अच्छे स्टाॅक की तलाश में हैं तो आप इस स्टाॅक में खरीदारी कर सकते हैं।
कोचीन शिपयार्ड का प्रदर्शन
शेयर बाजार में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने धमाल मचाया हैं। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में स्टाॅक ने तकरीबन 269 फीसदी रिटर्न दिया हैं। जबकि पिछले छः महीने में शेयरों की कीमत में 60 फीसदी का उछाल आया हैं। हालांकि पिछले एक महीने में शेयर की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई हैं। इतना ही नहीं स्टाॅक ने निवेशकों को डिविडेंड के तौर पर भी मुनाफा दिया हैं।
कोचीन सिपयार्ड डिविडेंड हिस्ट्री
मल्टीबैगर पीएसयू ने 6 अगस्त, 2018 से 15 बार डिविडेंड की घोषणा की है । जबकि पिछले 12 महीनों में कोचीन शिपयार्ड ने प्रति शेयर 14.50 रुपये के इक्विटी डिविडेंड दिया हैं। वही साल 2023 में तीन बार डिविडेंड के तौर पर 18 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। साल 2024 में कंपनी ने एक बार डिविडेंड की घोषणा की है। जिसके तहत 3.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया हैं। डिविडेंड के साथ साथ कंपनी ने स्टाॅक स्प्लिट भी किया है।
कोचीन शिपयार्ड स्टाॅक स्प्लिट इतिहास
कोचीन शिपयार्ड ने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में अच्छा मुनाफा दिया हैं। इसके साथ ही कंपनी स्टाॅक स्प्लिट भी किया है। कंपनी ने अभी तक 10 जनवरी 2024 को 2:1 के रेश्यो में स्टाॅक स्प्लिट किया था। इसका मतलब एक शेयर को दो शेयरों में विभाजित किया था। यह कंपनी का पहला स्टाॅक स्प्लिट था।
आईसीआईसीआई डारेक्ट ने दी बाय काॅल
कोचीन शिपयार्ड स्टॉक में घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च द्वारा 1,055 रूपए के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी गई है। ब्रोकरेज का निवेश औचित्य दो तत्वों पर केन्द्रित है: जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत में कंपनी का उत्कृष्ट कौशल तथा विकास को गति देने के लिए एक बड़े ऑर्डर बैकलॉग को उठाने की क्षमता और ऑर्डर प्रवाह की संभावना को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने शेयरों में निवेश की सलाह दी हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने अपने विश्लेषण में कहा कि कोचीन शिपयार्ड अपने अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे की बदौलत इन दोनों क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं को पूरा करने में कुशल है, जिसकी जहाज निर्माण में 110000 DWT तक की क्षमता है और जहाज़ की मरम्मत में 125000 DWT तक। इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (आईएसआरएफ) और एक नई ड्राई डॉक सुविधा के चालू होने से कंपनी की क्षमताओं में काफी वृद्धि हुई है। निष्पादन में तेजी और 23 दिसंबर तक 22,300 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर बैकलॉग के साथ, अच्छी राजस्व वृद्धि की संभावना है। साथ ही ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 24-25 के दौरान कंपनी के राजस्व व लाभप्रदता में अच्छी वृद्धि की संभावना जताई हैं।
डिस्कलेमर: यह निवेश के लिए सलाह नहीं हैं। ब्रोकरेज फर्म के दिये गये बयान के आधार पर जानकारी दी गई हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। पैसावालेडाॅटइन कभी भी किसी को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं।