1 रुपए का शेयर 1 लाख को 10 करोड़ बनाने वाला शेयर

Crorepati Shares: अपने ऐसे शेयरों के बारे में जरूर सुना होगा जिसने 1 लाख के निवेश को 1 करोड बनाया है, मगर आज हम जिस शेयर के बारे में बताने वाले हैं उसने 1 लाख के निवेश को 1 करोड नहीं बल्कि 10 करोड़ बनाया हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अभी आगे भी इस शेयर में ब्रोकरेज हाउस द्वारा और भी रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। हम बात कर रहे हैं फुटवियर बनाने वाली कंपनी Relaxo Footwears Ltd की, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया हैं। साथ ही फिलहाल इस शेयर पर शेयरखान ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहा हैं। आइए जानते है इस शेयर के बारे में।

निवेश के दौरान संयम रखना बेहद जरूरी होता हैं। खासकर शेयर बाजार में संयम के बिना कुछ अच्छा होना बहुत मुश्किल हैं। क्योंकि निवेश में समय के साथ ही अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती हैं। हालांकि शेयर बाजार में बहुत से स्टाॅक ने काफी लंबे समय में भी अच्छा रिटर्न नहीं दिया हैं। क्योंकि ऐसी कंपनियों अपने कारोबार में बढ़ोत्तरी करने में नाकाम रही हैं जिसके फलस्वरूप शेयर ने नकारात्मक रिटर्न दिया हैं।
मगर आज हमनें जो स्टाॅक सेलेक्ट किया हैं, उस स्टाॅक ने महज 20 सालों में 1 लाख रुपए को 10 करोड़ से भी ज्यादा बना दिया हैं।

आपको बता दें कि Relaxo Footwears Ltd के शेयर की कीमत बीएसई पर 10 अक्टूबर 2002 को महज 1 रूपए थी। जबकि 20 साल के बाद 7 अक्टूबर 2022 के कारोबारी सत्र के बाद कीमत 1015.50 रूपए हैं। इस तरह से पिछले 20 साल में स्टाॅक ने करीब 101,450 फीसदी का रिटर्न दिया हैं। पिछले 20 सालों में शेयर की कीमत में 1014.50 रुपए का उछाल आया हैं

1 लाख बन गये 10 करोड़

यदि किसी निवेशक ने Relaxo Footwears Ltd के शेयरों में 10 अक्टूबर 2002 में एक लाख रुपए निवेश किए होते, और वह अब तक निवेश में बना रहा होता तो, 7 अक्टूबर 2022 में उनकी वैल्यू 10 करोड़ 15 लाख रुपए होती। यानी बीस साल में एक लाख रुपए 10 करोड 15 लाख रुपए में तब्दील हो जाते। इसी तरह यदि कोई निवेशक बीस साल पहले इस स्टाॅक में केवल 10 हजार रुपए भी निवेश किया होता तो अब उनकी वैल्यू 1 करोड रुपए से भी अधिक होती।

इस शेयर के कारोबार की बात करें तो Relaxo Footwears Ltd के शेयर बीएसई पर 7 अक्टूबर 2022 के सत्र के अंत में अपने ऑलटाइम हाई 1447 से लगभग 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा हैं। स्टाॅक ने अपना ऑलटाइम हाई नवंबर 2021 में बनाया था। वहीं यह शेयर अपने 52 वीक लो से लगभग 9.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा हैं।

आगे कैसे रहेगा कारोबार

घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की मानें तो Relaxo Footwears ने हाल ही में अपने वैल्यू फाॅर मनी ब्रांड की कीमतों में 13 से 15 फीसदी की कटौती की हैं। साथ ही कंपनी ने क्लोजड एंडड फुटवियर पर अधिक ध्यान केंद्रित किया हैं। दूसरी तरफ हाल ही में फुटवियर के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में गिरावट आई हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही कंपनी का फोकस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म व अन्य तरीकों से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने पर हैं। जिसके चलते Sharekhan Brokerage House ने इस स्टाॅक पर पाॅजीटिव रूख दिखाया हैं। वहीं ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने आने वाली तिमाही में शेयर में 17 फीसदी की तेजी आने का अनुमान लगाया हैं, तथा इसका टारगेट प्राइस 1185 रुपए रखा हैं।

डिस्क्लेमर: पैसावाले.इन पर दी गई जानकारी एक्सपर्ट की अपनी राय हैं। निवेश में होने वाले लाभ या हानि का उत्तरदायी पैसावाले.इन नहीं होगा। पैसावाले.इन की निवेशकों से अपील हैं कि निवेश से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।