Mazagon dock Shipbuilders ltd share price, डिफेंस सेक्टर का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर

Multibagger Return: इस शेयर में पिछले एक हफ्ते में 28 फीसदी से ज्यादा का ऊछाल आया हैं। एयरोस्पेस व डिफेंस सेक्टर से जुडा़ यें शेयर अपने निवेशकों को बहुत कम समय में मालामाल कर रहा हैं। इतना ही नहीं इस शेयर का पिछले तीन महीने का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इसमें लगातार ऊछाल आया हैं।
इस साल शेयर बाजार में काफी गिरावट आई हैं, साथ ही बहुत से दिग्गज स्टाॅक भी औंधे मुंह नीचे गिरे हैं। इस बीच कुछ स्टाॅक ऐसे भी रहे हैं, जिसने निवेशकों की बल्ले बल्ले की है। उनमें से ही एक स्टाॅक में हम आज आपको अवगत कराने वाले हैं। जिसने पिछले एक हफ्ते के दौरान 28 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। यें एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र से संबंधित स्टाॅक अभी और भी अच्छी कमाई करा सकता हैं।

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd

हम जिस स्टाॅक की बात कर रहे हैं वो हैं Mazagon Dock Shipbuilders Ltd. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी मुख्य रुप से युद्धपोतों व पनडुब्बी का निर्माण व मरम्मत का काम करती है। यह भारतीय नौसेना के साथ-साथ दूसरे कमर्शियल ऑपरेटर्स के लिए भी जहाज़ों का निर्माण करती है।
इस स्टाॅक ने शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी के विपरित सकारात्मक रिटर्न दिया हैं। जहां सेंसेक्स व निफ्टी सूचकांक इस साल 15 फीसदी से ज्यादा गिरावट झेल चूके हैं। वहीं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने काफी अच्छा प्रर्दशन किया हैं। इस शेयर ने दो वर्ष पहले शेयर बाजार में एंट्री मारी हैं। तब से लेकर अब तक शेयर ने करीब 273 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया हैं। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 12,766 करोड रूपए का हैं।

स्टाॅक पिछले सात कारोबारी सत्रों के दौरान 28 फीसदी से ज्यादा उछला हैं। वही पिछले तीन महीने की बात करें तो इस दौरान शेयर की कीमत में तकरीबन 138 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इतना ही नहीं शेयर फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई पर कारोबार कर रहा हैं। शेयर ने अपना ऑलटाइम हाई 680 रुपए 10 अक्टूबर 2022 के कारोबारी सत्र में बनाया हैं। शेयर एनएसई पर अंतिम कारोबारी सत्र में 0.94 प्रतिशत गिरावट के साथ 627 रुपए पर बंद हुआ।

कंपनी का कारोबार कैसा हैं?

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के कारोबार की बात करें तो इस कंपनी को शिप बिल्डर टू द नेशन” भी कहा जाता है। यह रक्षा मंत्रालय के तहत भारत के प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम शिपयार्ड में से एक है। इस कंपनी को साल 2006 में ‘मिनीरत्न’ का दर्जा भी प्राप्त हुआ है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है, इस कंपनी की शुरुआत 1934 में की गई थी। कंपनी के पास 1979 से 40,000 डीडब्ल्यूटी तक के युद्धपोत, पनडुब्बी, व्यापारिक जहाज बनाने की क्षमता है।
आउटफिटिंग के काम के लिए, कंपनी के पास बड़ी संख्या में वर्कशॉप मौजूद हैं। कंपनी के पास नवीनतम शिप डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके सीएडी/सीएएम/सीआईएम को लागू करने के लिए योग्य जनशक्ति है, जो जहाज की क्षमताओं के अनुरूप, नवीनतम डिजाइन और उत्पादन समर्थन प्रदान करने के लिए नवीनतम कंप्यूटर हार्डवेयर वाले कई कार्य स्टेशनों से संचालित होता है।

अस्वीकरण: यह निवेश के लिए सलाह नहीं हैं। पैसावाले.इन कभी भी किसी व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं। और ना ही निवेश में होने वाले लाभ व हानि का उत्तरदायी हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विचार-विमर्श जरुर करें।