Best shares to buy now on Diwali Special Stocks, अभी कौन सा शेयर खरीदना चाहिए

अभी कौन सा शेयर खरीदना चाहिए? ये ऐसा सवाल हैं, जो हर किसी निवेशक के मन में हमेशा बना रहता हैं। क्योंकि हर कोई निवेशक शेयर बाजार में हमेशा अच्छा रिटर्न पाने की उम्मीद रखता हैं। मगर ऐसा होना बहुत मुश्किल होता हैं। क्योंकि शेयर बाजार में उतार चढाव हमेशा बना रहता हैं, जिसके चलते मुनाफे में भी उतार चढाव संभव होता हैं। यदि आप इस दिपावली पर अपने पोर्टफोलियो में अच्छे स्टाॅक ऐड करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये स्टाॅक बहतर हो सकतें हैं। जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

ICICIDirect द्वारा इन स्टाॅक में इन्वेस्ट करने को लेकर प्राथमिकता दी हैं। ये शेयर आने वाले कुछ समय में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। शेयर बाजार में कब कौन सा स्टाॅक अच्छी कमाई करा दें यें कहना बहुत मुश्किल हैं। मगर कुछ तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता हैं। बिजनेस टुडे के अनुसार, आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपने नोट में इन शेयरों में तेजी आने का अनुमान जताया हैं।

अक्सिस बैंक
ब्रोकरेज फर्म ने एक्सिस बैंक में निवेश को लेकर सकारात्मक रूख दिखाया हैं। एक्सिस बैंक रिटेल सेगमेंट पर अपना ज्यादा फोकस बनाए हुए हैं। आने वाले दो वर्षों में इस स्टाॅक में 15 फीसदी की तेजी देखी जा सकती हैं। फिलहाल एक्सिस बैंक का शेयर प्राइस 14 अक्टूबर 2021 को NSE पर 800 रुपए हैं। जबकि ब्ऱकरेज फर्म ने इसके लिए टारगेट प्राइस 970 रुपए चुना हैं।

सिटी यूनियन बैंक
इस दिवाली सिटी यूनियन बैंक के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। यह स्टाॅक 2024 तक 215 रुपए के टारगेट को छू सकता हैं। अभी इसके एक शेयर की कीमत एनएसई पर 184 रुपए हैं। इस शेयर में पिछले एक हफ्ते के दौरान 3.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं। इस शेयर में 170 से 185 रुपए के बीच खरीदारी करना अच्छा निर्णय हो सकता हैं।

Apollo Tyres
ब्रोकरेज फर्म की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपोलो टायर्स हैं। 260 से 275 रुपए की बाय रेंज वाले इस शेयर का टारगेट प्राइस 335 रुपए हैं। पिछले एक महीने के दौरान इस स्टाॅक में 3.60 फीसदी कि गिरावट आई हैं। जबकि पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.55 फीसदी चढा हैं।

आयशर मोटर्स
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आयशर मोटर्स के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती हैं। इसमें खरीदारी की रेंज 3400 – 3450 रुपए हैं। जबकि इसका टारगेट प्राइस 4170 रुपए हैं। अभी शेयर एनएसई पर 3477 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा हैं। पिछले एक साल में यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका हैं। और यहीं तेजी अभी भी कायम रह सकती है।

Coforge Ltd
कोफाॅर्ज लिमिटेड स्टाॅक ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा मुनाफा दिया हैं। जबकि पिछले एक हफ्ते के दौरान इसके शेयर में 6.30 फीसदी का उछाल आया हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिए बाय रेंज 3520 से 3680 रुपए के बीच हैं। वहीं इसका टारगेट प्राइस 4375 रुपए सेट किया हैं। 14 अक्टूबर के कारोबार के अंत में कोफाॅर्ज लिमिटेड का शेयर प्राइस 3752 रुपए हैं।

लेमन ट्री होटल्स
इस शेयर के लिए खरीदारी की रेंज 78 – 88 रुपए तय किया हैं। इस शेयर में भी ब्रोकरेज फर्म को काफी भरोसा हैं। जिसे देखते हुए इसका टारगेट प्राइस 110 रुपए सेट किया हैं। इस शेयर में बहतर रिटर्न के लिए 2024 तक निवेश करना अच्छा फैसला हो सकता हैं। अभी स्टाॅक अंतिम कारोबारी सत्र 14 अक्टूबर 2022 को 3.30 फीसदी गिरावट के साथ 83 रुपए पर बंद हुआ।

इनके अतिरिक्त ब्रोकरेज हाउस द्वारा और भी स्टाॅक में निवेश का सुझाव दिया हैं। अडानी इंटरप्राइजेज, हेवल्स इंडिया, हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज, लाॅर्स लेब, टाटा मोटर्स व कंटेनर काॅर्प भी स्टाॅक लिस्ट में शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म का इन सभी स्टाॅक से अच्छा रिटर्न मिलने का अनुमान हैं।

नोट: शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरुर लें।

इसे भी पढ़ें- 1 रुपए के शेयर ने 1 लाख को बनाया 10 करोड़, जानिए आगे क्या हैं एक्सपर्ट की राय

Footwear Stock: इस फुटवियर स्टाॅक पर हैं शेयरखान बुलिश जानिए कितना जा सकता हैं प्राइस

Multibagger Stocks: इस शेयर ने 1 करोड को बनाया 4 करोड़, दिया 41000 फीसदी का रिटर्न, आगे क्या हैं राय?