Nykaa share price today नायका के शेयरों में लंबे समय के लिए करें निवेश मिलेगा अच्छा मुनाफा

Nykaa Share Price: हाल ही में नायका फनएसएन ई-काॅमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली हैं। अभी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली का माहौल बना हुआ हैं। ऐसे में एक निवशक होने के नाते इस स्टाॅक में निवेश करने से पहले स्टाॅक के बारे में जानना जरूरी हैं। Nykaa के शेयरों में प्री-आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए लाॅक इन पीरियड भी जल्द खत्म होने वाला हैं। जिससे शेयर की परर्फोमेंस पर भी असर पड़ सकता हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी के कारोबार को मद्देनजर रखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म इस स्टाॅक में निवेश के लिए बुलिश नजर आ रहे हैं।

अभी और आ सकती हैं गिरावट

पैसावालेडाॅटइन को अभी नायका के शेयरों में और अधिक गिरावट की आंशका हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 नवंबर 2022 को कंपनी का प्री-आईपीओ लाॅक इन पीरियड खत्म हो रहा हैं। जिसके जिसके चलते शेयरों की एकसाथ अधिक बिकवाली हों सकती हैं। जिसके कारण कीमत में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती हैं। हालांकि इस गिरावट को देखते हुए शेयर को आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका भी कहा जा सकता हैं।

ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश

हालांकि कई ब्रोकरेज फर्म नायका के शेयरों को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना हैं कि नायका का बिजनेस माॅडल काफी अच्छा हैं, साथ ही वर्तमान में ऑनलाइन खरीदारी की तरफ लोगों का रुख बढता देख यह कहा जा सकता हैं कि आने वाले समय में कंपनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती हैं। इसी कारण निवेशकों को संयम रखते हुए लंबी अवधि के लिए निवेश का निर्णय लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Footwear Stock: इस फुटवियर स्टाॅक पर हैं शेयरखान बुलिश जानिए कितना जा सकता हैं प्राइस

बोनस शेयर की रिकार्ड तिथि बढाई

अभी कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने के लिए रिकार्ड डेट को आगे बढा दिया हैं। पहले बोनस शेयरों के लिए रिकार्ड डेट 3 नवंबर 2022 रखी थी। हालांकि अब रिकार्ड तिथि बढ़ाकर 11 नवंबर 2022 कर दी गई हैं। शेयर एक दिन पहले यानी 10 नवंबर 2022 को एक्स बोनस के तौर पर कारोबार करने लगेगा। कंपनी की तरफ से अपने मौजूदा निवेशकों को 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने की घोषणा की गई हैं। ऐसा होने पर कुछ हद तक शेयरों की बिकवाली में कमी देखने को मिल सकती हैं।

फिलहाल कैसा हैं शेयर का कारोबार

Nykaa के शेयरों की लिस्टिंग NSE व BSE दोनों एक्सचेंजों पर 10 नवंबर 2021 को हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके शेयरों में लगातार गिरावट आई हैं।
नायका के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान करीब 57 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई हैं। वहीं पिछले छः महीने में शेयर 42 फीसदी से ज्यादा टूटा हैं। एनएसई पर 28 अक्टूबर 2022 के कारोबार के बाद शेयर 994 रुपए पर हैं। इस दिन भी शेयर की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की कमी आई हैं।

यह भी पढ़ें- Multibagger Return डिफेंस सेक्टर का शेयर हफ्ते में 28 फीसदी से ज्यादा उछला

CSB Bank Car Loan की ब्याज दर व पात्रता, लोन लेने से पहले ये जरूर जानें

यह जानकारी स्टाॅक के परर्फोमेंस को देखते हुए दी गई हैं। यह निवेश के लिए सलाह नहीं हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर परामर्श लें।