Footwear Stock: हम बात कर रहे हैं फुटवियर बनाने वाली कंपनी Relaxo Footwears Ltd की, जिसको लेकर घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान बुलिश नजर आ रहा हैं। हाल ही में ब्रोकरेज हाउस की रिसर्च रिपोर्ट में इस स्टाॅक के बारे में सकारात्मक संकेत दिए हैं। फिलहाल स्टाॅक अपने 52 वीक हाई से लगभग 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा हैं। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार इस स्टाॅक जल्द ही तेजी देखने को मिल सकती हैं।
Relaxo Footwears ने हाल ही में अपने वैल्यू फाॅर मनी ब्रांड की कीमतों में 13 से 15 फीसदी की कटौती की हैं। साथ ही कंपनी ने क्लोजड एंडड फुटवियर पर अधिक ध्यान केंद्रित किया हैं। हाल ही में फुटवियर के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में गिरावट आई हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही कंपनी का फोकस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म व अन्य तरीकों से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने पर हैं। जिसके चलते Sharekhan Brokerage House ने इस स्टाॅक पर पाॅजीटिव रूख दिखाया हैं।
स्टाॅक के कारोबार पर नजर डालें तो 7 अक्टूबर 2022 को NSE पर शेयर 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1013 रुपए पर बंद हुआ। फिलहाल स्टाॅक अपने 52 वीक हाई से 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा हैं, हालांकि शेयर अपने 52 वीक लो से 9.25 फीसदी ऊपर हैं। एक साल पहले 8 अक्टूबर 2021 को इसका शेयर प्राइस एनएसई पर 1312.55 रुपए था। जबकि 4 नवंबर 2021 को NSE पर शेयर ने अपने ऑलटाइम हाई 1448 को छुआ था।
जून 2011 में जब Relaxo Footwears Ltd पहली बार नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ तब इसके एक शेयर की कीमत महज 10.18 रुपए थी। जबकि शेयर की मौजूदा कीमत 1013 रुपए हैं, इस दौरान स्टाॅक ने निवेशकों को 7,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। हालांकि मौजूदा वित्तीय वर्ष में स्टाॅक 23 फीसदी से ज्यादा टूटा हैं। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान की मानें तो आने वाले तिमाही में शेयर 1185 रुपए तक जा सकता हैं।
डिस्क्लेमर: पैसावाले.इन पर दी गई जानकारी एक्सपर्ट की अपनी राय हैं। निवेश में होने वाले लाभ या हानि का उत्तरदायी पैसावाले.इन नहीं होगा। पैसावाले.इन की निवेशकों से अपील हैं कि निवेश से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार की मंदी में भी अच्छा रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर, बड़ौदा रेयान काॅर्पोरेशन लिमिटेड