Battery Stocks: इलेक्ट्रिक व्हीकल का भविष्य काफी शानदार माना जा रहा हैं, जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनियों में भी बहार आएगी। इसलिए शेयर बाजार विशेषज्ञों द्वारा, बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश की सलाह दी जा रही हैं।
शेयर बाजार में रूचि रखने वाले इन्वेस्टर्स को बैटरी बनाने वाली कंपनियों में निवेश का अच्छा मौका हो सकता हैं। हालांकि लाॅन्ग टर्म निवेश के लिए किसी भी अच्छे स्टाॅक में खरीदारी का मौका हमेशा रहता हैं। फिर भी यदि शेयर और भी सस्ते में मिल जाए तो, इससे निवेश में और भी अच्छा रिटर्न लिया जा सकता हैं।
इसलिए हम आपको ऐसे बैटरी बनाने वाले स्टाॅक के बारे में बताने वाले हैं जो फिलहाल अपने 52 वीक हाई से 25 फीसदी तक नीचे हैं। जिसमें खरीदारी करके अच्छा मुनाफा लिया जा सकता हैं।
Eveready industries Limited के शेयरों में अभी 52 वीक हाई से लगभग 25 प्रतिशत नीचे खरीदारी का मौका बनता नजर आ रहा हैं। स्टाॅक का 52 वीक हाई 442 रूपए था, जबकि फिलहाल स्टाॅक 335 के आसपास कारोबार कर रहा हैं। जिसके चलते अभी भी शेयर की कीमत में लगभग 25 फीसदी तक गिरावट हैं, जो खरीदारी का अच्छा संकेत हो सकता हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर H B L Power Systems के शेयर भी अपने 52 वीक हाई से तकरीबन 20 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं, स्टाॅक ने अपना 52 वीक हाई 612 रूपए, जो फरवरी 2024 में बनाया था। इस स्टाॅक में खरीदारी करने का अच्छा मौका हो सकता हैं।
तीसरे नंबर के स्टाॅक अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में 52 वीक हाई की तुलना में 11 प्रतिशत का Correction हैं। अमारा राजा बैटरी बनाने वाली बडी कंपनियों में सुमार हैं। जिसमें 52 वीक हाई से अभी 11 फीसदी नीचे खरीदारी करने का मौका हैं।
चौथे नंबर के स्टाॅक Exide Batteries भी अपने 52 वीक हाई से लगभग 10 प्रतिशत नीचे हैं जिसमें भी अभी Buying की जा सकती हैं। स्टाॅक का 52 वीक हाई 354 हैं जो फरवरी 2024 में ही कायम किया था। अभी शेयर में लगभग 10 की गिरावट हैं। जो खरीदारी के लिए अच्छा माना जा सकता हैं।
शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी के लिए, आप हमारे Paisawale.in फेसबुक पेज व YouTube चैनल पर भी Videos देख सकते हैं।
Disclaimer: यह निवेश के लिए सलाह नहीं हैं।शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।