Moneyview Personal Loan: मनी व्यू ऐप से आप कुछ ही मिनटों में 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया पेपरलेस हैं। इस ऐप से आपको तकरीबन 16% – 39% के बीच वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल सकता हैं। लोन के भुगतान के लिए आपको 3 महीने से 60 महीने का समय मिल सकता हैं।
मनी व्यू अनेकों वित्तीय संस्थानों की सहायता से भारत में 5000+ स्थानों पर लोन प्रदान करता हैं।
Money View App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप की 4.7 स्टार रेटिंग हैं। और इस ऐप के तकरीबन 10M (एक करोड) डाउनलोड हो चुके हैं।
Money View ऐप पर्सनल लोन के लिए बनाया गया ऐप हैं जो विभिन्न वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर लोन मुहैया कराता हैं। मनी व्यू ऐप के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई हैं।
मनी व्यू पर्सनल लोन के तहत आपको न्यूनतम 16 फीसदी वार्षिक ब्याज चुकाना होगा जबकि अधिकतम ब्याज दर 39 फीसदी तक हो सकता हैं। वहीं आवेदनकर्ता की जोखिम प्रोफाइल को देखते हुए ब्याज दर में उतार चढाव हो सकता हैं।
इस ऐप से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन की रकम का 2% से 8% तक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान भी करना पड़ सकता हैं।
ब्याज दर | 16% – 39% |
प्रोसेसिंग फीस | 2% – 8% |
चेक बाउंस शुल्क | ₹500 |
ओवरडयू ईएमआई शुल्क | 2% प्रतिमाह |
मनी व्यू ऐप से पर्सनल लोन लेने से पहले आपको एक उदाहरण के द्वारा इसके ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस व ईएमआई को समझ लेना चाहिए।
यदि आप मनी व्यू ऐप से 25,000 रुपए का पर्सनल लोन लेते है। और लोन की चुनौती अवधि 12 महीने हैं। लोन की वार्षिक ब्याज दर 24 फीसदी हैं।
तब ₹875+₹158 GST चुकाने के बाद
आवेदनकर्ता को मिलने वाली रकम: ₹23,967
ब्याज की रकम: ₹3368
मासिक ईएमआई: ₹2364
चुकाने योग्य कुल रकम: ₹28,368
मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने पर 3 महीने से लेकर 5 वर्ष के बीच चुनौती अवधि मिलती हैं। इस अवधि के दौरान उधारकर्ता ईएमआई के रूप में लोन को चुका सकता हैं। हालांकि उधारकर्ता के लिहाज से ध्यान रखें कि भुगतान अवधि लंबी होने पर ब्याज दर भी ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए छोटी अवधि के लिए ही लोन लेना चाहिए।
लोन लेने के आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिन्हें आप मनी व्यू ऐप की सहायता से अपलोड कर सकते हैं।
मनी व्यू ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान हैं। इसके लिए आपको मनी व्यू ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको निम्नलिखित तरीके से आवेदन करना है।
अपनी पात्रता की जांच करने के लिए ऐप में अपने बारे में सही जानकारी भरें। इस प्रक्रिया में 2 मिनट का समय लग सकता हैं।
आपकी पात्रता के अनुसार आपको लोन की रकम व भुगतान अवधि चुननें का विकल्प मिलेगा। अपने लिए उपयुक्त रकम व भुगतान अवधि का चुनाव करें।
लोन की रकम व भुगतान अवधि चुननें के बाद आपको ज़रूरी दस्तावेजों की फोटो अपलोड करनी होगी। दस्तावेज अपलोड करने के बाद वेरिफिकेशन में थोड़ा समय लग सकता हैं।
जरूरी दस्तावेज के वेरिफिकेशन और लोन एग्रीमेंट जमा करने के बाद लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी। इसमें 24 घंटे का समय लग सकता हैं।
Money View कस्टमर केयर से अधिक जानकारी के लिए आप निम्नलिखित माध्यम से भी Money View Customer Care से संपर्क कर सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर
08045692002
लोन से संबंधित जानकारी के लिए
loans@moneyview.in
लोन की पेमेंट संबंधित जानकारी के लिए
payments@moneyview.in
सामान्य पूछताछ के लिए
feedback@moneyview.in
इसे भी पढ़ें – कोटक महिंद्रा बैंक RD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी ये हैं नई दरें
Cash Mart Loan App से मिलेगा 60,000 तक का पर्सनल लोन, जानिए क्या हैं तरीका