Kotak mahindra bank rd interest rate

एक निश्चित अवधि के लिए हर माह थोड़ी थोड़ी रकम जमा करके ब्याज के साथ एकमुश्त मोटी रकम पाने के लिए RD (recurring deposit) एक अच्छी स्कीम हैं। टेन्योर पूरा होने के बाद आरडी अकाउंट में जमा रकम को एक साथ निकाला जा सकता हैं। रेकरिंग डिपॉजिट के लिए किसी भी बैंक में खाता खोला जा सकता हैं। हालांकि बैंकों की रेकरिंग डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में फर्क मिल सकता हैं।
आरबीआई द्वारा ब्याज में बढ़ोतरी के साथ ही लगभग सभी बैंकों ने RD व FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, पीएनबी के साथ साथ कोटक महिंद्रा बैंक ने भी आरडी पर ब्याज बढ़ाया हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में फिर से एफडी व आरडी पर ब्याज बढ़ाया हैं। बढा़ई गई दरें 28 दिसंबर 2022 से लागू हैं। ब्याज दरें बढ़ने के बाद कोटक बैंक 15 माह से 21 माह तक की आरडी पर 7 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा हैं। वही सिनियर सिटिजन के लिए 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा हैं।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 6 महीने, 15 महीने, 18 महीने और 21 महीने की आरडी पर 75 बेसिक पांइट की बढ़ोतरी की हैं। बैंक द्वारा 21 माह की आरडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा हैं। हालांकि कोटक बैंक में 7 महीने से लेकर 10 साल के लिए एफडी भी कराई जा सकती हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक RD की नई ब्याज दरें

RD की अवधिब्याज दर
06 महीने की आरडी5.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.25%
12 महीने की आरडी6.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.25%
15 महीने की आरडी7.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.50%
18 महीने की आरडी7.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.50%
21 महीने की आरडी7.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.50%

कोटक महिंद्रा बैंक ने इस तरह से आरडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। इससे पहले 9 दिसंबर 2022 को भी बैंक ने RD की ब्याज दरें बढाई थीं। हालांकि बैंक ने मेच्योरिटी से पहले आरडी विदड्रॉल का नियम भी हटा दिया हैं।

आरडी अकाउंट में हर महीने एक निश्चित रकम जमा की जाती हैं। यदि रकम निर्धारित तिथि तक जमा नहीं की जाती है तो इसपर 2 फीसदी सालाना पेनाल्टी लगती हैं। हालांकि रकम जमा करने के लिए 5 दिन अतिरिक्त समय दिया जाता है। वहीं निर्धारित समय से पहले आरडी तोड़ने पर भी पेनाल्टी चुकानी पड़ती हैं।

एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटी म्युचुअल फंड स्कीम में 15 हजार के निवेश से इकट्ठा कर सकते हैं 35 करोड़

वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक मासिक आय योजना के लाभ व विशेषताएं

टाॅप 5 इक्विटी स्माॅल कैप म्यूचुअल फंड जो 2023 में निवेश के लिए बहतर हो सकतें हैं