कोटक महिंद्रा बैंक एफडी इंटरेस्ट रेट, kotak mahindra bank fixed deposit interest rate
Kotak mahindra bank fd interest rate

अधिकतर बैंक एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी (Fixed deposit) पर ब्याज दरें बढा़ दी हैं। बैंक ने एफडी की मेच्योरिटी अवधि के अनुसार ब्याज दर में बढ़ोतरी की हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं।

दरअसल आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद लगभग सभी बैंकों ने एफडी व आरडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। ऐसे में सुरक्षित निवेश के तौर पर एफडी में रकम रखने वाले निवेशकों को अब पहले से ज्यादा मुनाफा मिलेगा। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए सभी बैंक कुछ अतिरिक्त ब्याज की पेशकश भी करते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक में आप न्यूनतम 7 दिनों के लिए एफडी कर सकते हैं। वही अधिकतम 10 साल के लिए भी एफडी की जा सकती हैं। एफडी की परिपक्व अवधि के अनुसार ही ब्याज दर निर्धारित हैं। फिलहाल कोटक बैंक 390 दिनों से 23 महीने तक परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक एफडी की नई ब्याज दरें

परिपक्व अवधिब्याज दरें
7 दिन – 14 दिन2.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 3.25%
15 दिन – 30 दिन3.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 3.50%
31 दिन – 45 दिन3.25%, सिनियर सिटिजन के लिए 3.75%
46 दिन – 90 दिन3.50%, सिनियर सिटिजन के लिए 4.0%
91 दिन – 120 दिन4.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 4.50%
121 दिन – 179 दिन4.25%, सिनियर सिटिजन के लिए 4.75%
180 दिन5.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.25%
181 दिन – 269 दिन5.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.25%
270 दिन5.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.25%
271 दिन – 363 दिन5.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.25%
364 दिन5.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.25%
365 दिन – 389 दिन6.75%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.25%
390 दिन7.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.50%
391 दिन – 23 माह से कम7.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.50%
23 माह7.0%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.50%
23 महीने 1 दिन – 2 से कम6.50%, सिनियर सिटिजन के लिए 7.0%
2 साल – 3 साल से कम6.40%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.90%
3 साल – 4 साल से कम6.30%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.80%
4 साल – 5 साल से कम6.25%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.75%
5 साल – 10 साल से कम6.20%, सिनियर सिटिजन के लिए 6.70%

नोट: ये दरें नियमित ब्याज दरें हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में 181 दिनों से लंबी अवधि के लिए एफडी कराने पर वार्षिक प्रभावी उपज (annualised yield) भी लागू होती हैं। जिसके तहत निवेशकों को और अधिक मुनाफा मिलता हैं।

कोटक बैंक में न्यूनतम 7 दिनों के लिए एफडी की जा सकती हैं। जबकि अधिकतम 10 वर्ष के लिए भी एफडी की जा सकती हैं। 181 दिन या इससे अधिक के लिए एफडी कायम रखने पर ब्याज दर के साथ साथ एन्यूलाइज्ड यील्ड का लाभ लिया जा सकता हैं।

इन्हें भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक RD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी ये हैं नई दरें

आईसीआईसीआई सेविंग सुरक्षा प्लान, प्रीमियम, मेच्योरिटी फायदे एवं विशेषताएं

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस, खाता कैसे खोलें?