कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस लिमिट
कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट: यदि आप अपने लिए बचत खाता (सेविंग अकाउंट) खुलवाना चाहते हैं तो कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक (Kotak Mahindra Finance Bank) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक की भारत में लगभग 1300+ शाखाएं हैं। इसके साथ ही 24×7 एटीएम सुविधा भी सुचारू रहती है। बैंक में अकाउंट होने के साथ-साथ आप नेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, एटीएम आदि का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेज में आपको कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे- इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस, शुल्क व अन्य।

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट मुख्य बिंदु

ब्याज दर3.5% वार्षिक
मिनिमम बैलेंसखाते के अनुसार
न्यूनतम उम्र18 वर्ष (जूनियर वेरिएंट को छोड़कर)
एटीएम विदड्रॉल लिमिटखाते के अनुसार
अकाउंट खोलने की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन
कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बचत खाते (सेविंग अकाउंट) में जमा रकम पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाता हैं।

कोटक बैंक सेविंग अकाउंट आवश्यक दस्तावेज

• केवाईसी दस्तावेज: आधार कार्ड, पेनकार्ड।
• उम्र का प्रमाण: आधार कार्ड, पेनकार्ड ड्राइविंग लाइसेंस।
• पते का प्रमाण: निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि।
• फोटोग्राफ: हाल ही के फोटोग्राफ।

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट पात्रता

• आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। (जूनियर-किड्स खाते को छोड़कर)
• केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस

कोटक महिंद्रा बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम रकम विभिन्न वेरिएंट के खाते के अनुसार होती हैं। अकाउंट के अनुसार न्यूनतम बैलेंस (एवरेज मंथली बैलेंस) अलग हो सकता हैं जैसे-

सेविंग अकाउंट वेरिएंटएवरेज मंथली बैलेंस
Ace Savings Account₹50000
Nova Savings Account₹5000
Classic Savings Account₹10000
Sanman Savings Account₹2000
Pro Savings Account₹20000
Edge Savings Account₹10000
Kotak 811 Digital Savings AccountZero
कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस

मिनिमम बैलेंस / एवरेज मंथली बैलेंस की गणना

एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बचत खाते में मिनिमम बैलेंस के लिए कहा जाता हैं। इसके अनुसार ही तय होता हैं कि खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन हुआ है या नहीं।
माना सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की सीमा 5000 रूपए है इसका मतलब खाते का एवरेज मंथली बैलेंस 5000 रूपए होना चाहिए।
खाते में की गई लेन-देन का विवरण इस प्रकार है-

दिनांकजमानिकासीबकाया रकम
1 Jan₹10000₹10000
10 Jan₹6000₹4000
15 Jan₹16000₹20000
25 Jan₹18000₹2000
30 Jan₹1000₹1000
कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस

एवरेज मंथली बैलेंस की गणना इस प्रकार की जा सकती हैं-
• 1 जनवरी से 9 जनवरी तक (9 दिन) के लिए एवरेज मंथली बैलेंस:
9×10000=90000 रूपए
• 10 जनवरी से 14 जनवरी तक (5 दिन के लिए) एवरेज मंथली बैलेंस:
5×4000=20000 रूपए
• 15 जनवरी से 24 जनवरी तक (10 दिन के लिए) एवरेज मंथली बैलेंस:
10×20000=200000 रूपए
• 25 जनवरी से 29 जनवरी तक (5 दिन के लिए) एवरेज मंथली बैलेंस:
5×2000=10000 रूपए
• 30 जनवरी से 31 जनवरी (2 दिन के लिए) एवरेज मंथली बैलेंस:
2×1000=2000 रूपए
कुल एवरेज मंथली बैलेंस:
90000+20000+200000+10000+2000=322000 रूपए
जनवरी माह (31 दिन) के लिए एवरेज मंथली बैलेंस:
322000/31=10387.09 रूपए
इस तरह से बचत खाते में जमा राशि का एवरेज मंथली बैलेंस की गणना की जा सकती हैं।
खाते में मिनिमम बैलेंस लिमिट 5000 रूपए थी जबकि माह के अंत में खाते में केवल 1000 रूपए रहने पर भी मिनिमम बैलेंस के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा क्योंकि खाते में एवरेज मंथली बैलेंस 10387.09 रूपए हैं।
यदि खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 5000 रूपए हैं और महीने का एवरेज मंथली बैलेंस 5000 रूपए से कम होता हैं तब बैंक द्वारा मिनिमम बैलेंस के लिए निर्धारित शुल्क लगाया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें- SBI मंथली इनकम प्लान 2022, इंटरेस्ट रेट, स्कीम अवधि, फायदे व विशेषताएं

कोटक बैंक सेविंग अकाउंट के प्रकार

कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक में कई तरह के बचत खाते खोले जा सकते हैं। इनके लिए मिनिमम बैलेंस अलग-अलग हो सकता हैं। इनके फायदे एवं विशेषताएं भी अलग-अलग होते हैं।

एज बचत खाता (Edge Savings Account)

एज सेविंग अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 10000 रूपए हैं वहीं खाता खुलवाने पर क्लासिक डेबिट कार्ड मिलता हैं। होम बैंकिंग सुविधाएं का लाभ भी लिया जा सकता हैं मगर इसके लिए कुछ शुल्क देना पड़ सकता हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• एज सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर 3.5% वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• एज बचत खाते के तहत क्लासिक डेबिट कार्ड लिया जा सकता हैं।
• डेबिट कार्ड से खरीददारी खर्च के लिए 200000 रूपए प्रतिदिन लिमिट मिलती हैं।
• एटीएम कैश विदड्रॉल लिमिट 40000 रूपए प्रतिदिन मिलती हैं।
• घरेलू विजा एटीएम से हर महीने पांच ट्रांजेक्शन बिना शुल्क मिलते हैं।
• हर तिमाही 25 चेक लीफ मुफ्त मिलते हैं।
• नेट बैंकिंग के माध्यम से एनईएफटी/आरटीजीएस फंड ट्रांसफर के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।
• होम बैंकिंग जैसे- चेक या कैश पिक-अप व डिलीवरी की सुविधा मिलती हैं मगर इसके लिए 150 रूपए प्रति काॅल शुल्क देना पड़ता हैं।
• सेविंग अकाउंट में जमा रकम को टर्म डिपॉजिट में ऑटो स्वीप किया जा सकता हैं।

क्लासिक बचत खाता (Classic Savings Account)

कोटक बैंक क्लासिक सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस 10000 रूपए है। खाते में ऑटो स्वीप के साथ साथ डिमांड ड्राफ्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। वहीं डिमैट अकाउंट के अकाउंट मेंटिनेंस चार्ज मे भी छूट मिलती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• क्लासिक सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• पहली साल के लिए प्लेटिनम इंटरनेशनल चिप डेबिट कार्ड मुफ्त मिलता हैं।
• डेबिट कार्ड से खरीददारी की प्रतिदिन लिमिट 3 लाख रूपए मिलती हैं।
• डेबिट कार्ड से कैश विदड्रॉल की लिमिट 50000 रूपए प्रतिदिन मिलती हैं।
• हर तिमाही 100 लीफ वाली चेकबुक बिना शुल्क के मिलती हैं।
• चेक/कैश पिक-अप व डिलीवरी के लिए हर महीने दो विजिट मुफ्त मिलते हैं।
• आरटीजीएस व एनईएफटी के तहत फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
• डीमेट अकाउंट के लिए पहली वर्ष के अकाउंट मेंटिनेंस चार्ज में 50 प्रतिशत छूट मिलती हैं।

प्रो बचत खाता (Pro Savings Account)

प्रो-सेविंग अकाउंट कम एवरेज मंथली बैलेंस के साथ साथ होम बैंकिंग सुविधाएं भी प्रदान करता हैं। इसके साथ-साथ प्रो सेविंग अकाउंट डेबिट कार्ड के एक्सेस करने में सुविधा मिलती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• प्रो सेविंग अकाउंट में अकाउंट मेंटिनेंस के लिए 20000 रूपए एवरेज मंथली बैलेंस होना चाहिए।
• खाते में जमा रकम पर 3.5% ब्याज मिलता हैं।
• नेट बैंकिंग के तहत एनईएफटी के माध्यम से रकम ट्रांसफर की जा सकती हैं।
• घरेलू वीजा एटीएम का मुफ्त एक्सेस।
• प्लेटिनम इंटरनेशनल चिप डेबिट कार्ड पहली वर्ष के लिए शुल्क रहित।
• ऑटो स्वीप विकल्प के तहत सेविंग अकाउंट में जमा रकम को टर्म डिपॉजिट में जमा किया जा सकता हैं।
• नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं।
• होम बैंकिंग के लिए हर महीने दो विजिट मुफ्त मिलते हैं।
• हर तिमाही 100 चेक लीफ मुफ्त मिलते हैं।
• डेबिट कार्ड से खरीददारी करने की प्रतिदिन लिमिट 3 लाख रुपए मिलती हैं।
• एटीएम कैश विदड्रॉल की लिमिट 50000 रूपए प्रतिदिन मिलती हैं।
• डीमेट अकाउंट के लिए पहली वर्ष के अकाउंट मेंटिनेंस चार्ज में 50 प्रतिशत छूट मिलती हैं।

ऐस बचत खाता (Ace Savings Account)

कोटक बैंक ऐस वेरिएंट के सेविंग अकाउंट के तहत कई तरह की सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता हैं। डेबिट कार्ड, ऐड-ऑन डेबिट कार्ड व उच्च एटीएम विदड्रॉल के साथ कोटक महिंद्रा बैंक ऐस सेविंग अकाउंट के अन्य विशेषताएं हैं-
अन्य विशेषताएं:-
• ऐस सेविंग अकाउंट की एवरेज मंथली बैलेंस 50000 रूपए होती हैं।
• खाते में जमा राशि पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• हर तिमाही में 100 चेक लीफ बिना शुल्क के मिलती है।
• चेक या कैश के लिए होम बैंकिंग के लिए हर महीने 5 काॅल मुफ्त मिलते हैं।
• नेट बैंकिंग के माध्यम से एनईएफटी व आरटीजीएस द्वारा फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
• प्लेटिनम इंटरनेशनल चिप डेबिट कार्ड लिया जा सकता हैं।
• फ्री ऐड-ऑन प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड लिया जा सकता हैं।
• डेबिट कार्ड से खरीददारी करने के लिए प्रतिदिन 3 लाख रुपए लिमिट मिलती हैं।
• एटीएम से कैश निकालने की सीमा 1 लाख रुपए प्रतिदिन होती हैं।
• डीमेट अकाउंट के लिए पहली वर्ष के अकाउंट मेंटिनेंस चार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलती हैं।
• पहली वर्ष के लिए लाॅकर किराए पर 15 प्रतिशत छूट मिलती हैं।

नोवा बचत खाता (Nova Savings Account)

नोवा बचत खाता भी कम मिनिमम बैलेंस लिमिट के साथ खोलें जाने वाला बचत खाता है। इसमे कम एवरेज मंथली बैलेंस के साथ बहुत सी सुविधाएं मिल सकती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• नोवा बचत खाते के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 5000 रूपए हैं।
• खाते में जमा राशि पर 3.5% वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• क्लासिक डेबिट कार्ड से खरीददारी सीमा 200000 रूपए प्रतिदिन होती हैं।
• एटीएम से कैश निकालने की लिमिट 40000 रूपए प्रतिदिन मिलती हैं।
• हर तीन महीने में 25 लीफ की चेकबुक बिना शुल्क मिलती हैं।
• होम बैंकिंग के लिए ₹150 प्रति विजिट शुल्क लगाया जाता हैं।
• नेट बैंकिंग के जरिए एनईएफटी व आरटीजीएस करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।

सनमान बचत खाता (Sanman Savings Account)

सनमान सेविंग अकाउंट सबसे कम एवरेज मंथली बैलेंस के साथ खोलें जाने वाला बचत खाता है। इसके साथ ही डेबिट कार्ड, होम बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• खाते में मिनिमम एवरेज क्वाटर्ली बैलेंस 2000 रूपए है। (तीन महीने का एवरेज बैलेंस 2000 रूपए हैं)
• जमा राशि पर 3.5% ब्याज मिलता हैं।
• पहली वर्ष के लिए बिना शुल्क के क्लासिक डेबिट कार्ड लिया जा सकता हैं।
• डेबिट कार्ड से खरीददारी की लिमिट 150000 रूपए प्रतिदिन मिलती हैं।
• एटीएम से कैश निकालने की सीमा 50000 रूपए प्रतिदिन मिलती हैं।
• नेट बैंकिंग एनईएफटी फंड ट्रांसफर सुविधा बिना शुल्क के मिलती हैं।
• होम बैंकिंग जैसे- चेक या कैश पिक-अप व डिलीवरी की सुविधा का लाभ भी लिया जा सकता हैं मगर इसके लिए शुल्क लागू होगा।
• घरेलू वीजा एटीएम का मुफ्त एक्सेस।

माॅय फैमिली सेविंग अकाउंट (My Family Savings Account)

कोटक बैंक माॅय फैमिली सेविंग अकाउंट में पूरे परिवार के लिए एक अकाउंट खोला जा सकता हैं। परिवार के सभी सदस्य अकाउंट में एक्सेस कर सकते है व सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसकी अन्य विशेषताएं हैं
• ग्रैंड, ऐस, नोवा, प्रो, सिल्क, जूनियर वेरिएंट में खाता खोला जा सकता हैं।
• माॅय फैमिली सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• कैश/चेक पिक-अप व डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
• प्रो व ऐस सेविंग अकाउंट के तहत मुफ्त एटीएम सुविधा मिलती हैं।
• एक साल के अन्दर डेबिट कार्ड के खर्च पर 4500 रूपए तक कैशबैक मिल सकता हैं।
• पहली साल के लिए लाॅकर किराए पर 35 प्रतिशत छूट मिलती हैं।

ग्रैंड बचत खाता (Grand Savings Account)

ग्रैंड सेविंग अकाउंट: ऐस, नोवा, एज, क्लासिक, प्रो वेरिएंट के साथ खोला जा सकता हैं। इसके लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट वेरिएंट के अनुसार लागू होती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• कैश/चेक होम पिक-अप व डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
• ग्रैंड सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• डीमेट अकाउंट के लिए पहली वर्ष के लिए अकाउंट मेंटिनेंस चार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलती हैं।
• सेविंग अकाउंट में जमा रकम को ऑटो स्वीप फेसिलिटी के तहत टर्म डिपॉजिट में बदला जा सकता हैं।
• आरटीजीएस व एनईएफटी के तहत फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
• 4500 रूपए प्रतिवर्ष कैशबैक भी लिया जा सकता हैं।
• पहली साल के लिए लाॅकर किराए पर 25 प्रतिशत छूट मिलती हैं।

सिल्क महिला बचत खाता (Silk Woman’s Savings Account)

सिल्क वाॅमन सेविंग अकाउंट: ऐस, नोवा, एज, क्लासिक, प्रो वेरिएंट के साथ खोला जा सकता हैं। इसके लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट वेरिएंट के अनुसार लागू होती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• बचत खाते में जमा रकम पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• 199 रूपए प्रतिवर्ष की शुल्क में प्लेटिनम इंटरनेशनल चिप डेबिट कार्ड लिया जा सकता हैं।
• डेबिट कार्ड से खरीददारी की लिमिट 200000 रूपए प्रतिदिन होती हैं।
• डेबिट कार्ड द्वारा एटीएम से कैश निकालने की अधिकतम सीमा 40000 रूपए प्रतिदिन होती हैं।
• पहली साल के लिए लाॅकर किराए पर 35 प्रतिशत छूट मिलती हैं।
• एनईएफटी व आरटीजीएस के तहत फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
• 4500 रूपए तक कैशबैक भी मिल सकता हैं।
• एक्सिडेंटल डेथ, लाॅस्ट कार्ड लायबिलिटी, लाॅस्ट बैगेज लायबिलिटी क्लेम लिया जा सकता हैं।

जूनियर- किड्स बचत खाता (Junior- Kids Savings Account)

जूनियर- किड्स सेविंग अकाउंट: एज, नोवा, प्रो, क्लासिक व ऐस वेरिएंट के साथ खोला जा सकता हैं। मिनिमम बैलेंस लिमिट वेरिएंट के अनुसार लागू होती हैं।
अन्य विशेषताएं:-
• अभिभावक के बचत खाते से जोड़ने पर नाॅन मेंटिनेंस चार्ज में छूट मिल सकती हैं।
• बचत खाते में जमा रकम पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• 10 वर्ष से अधिक उम्र के खाताधारक को जूनियर डेबिट कार्ड मिल सकता हैं।
• एनईएफटी व आरटीजीएस के तहत फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।

कोटक 811 बचत खाता (Kotak 811 Savings Account)

कोटक 811 सेविंग अकाउंट के तहत कई वेरिएंट के खाते खोले जा सकते हैं। इसमे मुख्य रूप से 811 एज डिजिटल सेविंग अकाउंट व 811 डिजिटल सेविंग अकाउंट खाते हैं। इनके लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट खाते के वेरिएंट के अनुसार लागू होती हैं।
वही कोटक 811 डिजिटल सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोला जा सकता हैं। इसके लिए खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
इसकी अन्य विशेषताएं हैं:
• केवल आधार कार्ड से खाता खुलवाया जा सकता हैं।
• खाता खोलने में बहुत कम समय लगता हैं।
• बचत खाते में जमा रकम पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
• आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस के तहत फ्री आनलाइन ट्रांजेक्शन
• ₹199 प्रतिवर्ष की शुल्क के साथ प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड मिलता हैं।
• वर्चुअल डेबिट कार्ड भी लिया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें- कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए? सबसे ज्यादा रिटर्न कौनसी क्रिप्टोकरेंसी ने दिया है?

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट मुख्य सुविधाएं

कोटक महिंद्रा बैंक में सेविंग अकाउंट होने पर निम्न सुविधाएं मिल सकती हैं-
• पासबुक
• चेकबुक
• डेबिट कार्ड
• नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग
• होम बैंकिंग (चेक/कैश पिक-अप व डिलीवरी)
• आरटीजीएस / एनईएफटी व अन्य फंड ट्रांसफर विकल्प
• यूपीआई
• एसएमएस अलर्ट
• ई-स्टेटमेंट
• ऑटो स्वीप विकल्प।

कोटक महिंद्रा बैंक शुल्क (Charges)

नाॅन मेंटिनेंस चार्ज

खाते में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) ना बनाए रखने पर एवरेज मंथली बैलेंस से जितनी कम रकम होगी उसका 5 प्रतिशत नाॅन मेंटिनेंस चार्ज लगेगा। (ऐस व प्रो खाते के लिए अधिकतम 600 रूपए)।
वही सैलरी अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस को पूरा करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। यदि सैलरी अकाउंट में लगातार दो महीने तक सैलरी अमाउंट नहीं जमा होती हैं तो अकाउंट एज सेविंग अकाउंट में तब्दील कर दिया जाएगा। फिर खाते में मिनिमम बैलेंस ना होने पर 5% नाॅन मेंटिनेंस चार्ज लगाया जाएगा।

एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क

• कोटक बैंक एटीएम/मेट्रो एटीएम के माध्यम से ट्रांजेक्शन, खाते के वेरिएंट के अनुसार मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलते हैं।
• मुफ्त ट्रांजेक्शन खत्म होने पर अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर ₹21/withdrawal व ₹8.5/ट्रांजेक्शन नाॅन फाइनेंस चार्ज लगाया जाता हैं।
• इंटरनेशनल एटीएम पर ₹150/withdrawal व ₹25 ट्रांजेक्शन नाॅन फाइनेंस चार्ज लगाया जाता हैं।
• पर्याप्त बैलेंस ना होने पर ₹25/ट्रांजेक्शन चार्ज लगाया जाता हैं।

डिमांड ड्राफ्ट/टीटी/एमटी

• डिमांड ड्राफ्ट में ट्रांसफर की जाने वाली रकम के लिए ₹2.5 प्रति हजार या न्यूनतम 50 रूपए व अधिकतम 10000 रूपए शुल्क लगता है।
• ड्राफ्ट/टीटी/एमटी केंसिल करने पर 100 रूपए शुल्क लगता है।

आउटस्टेशन चेक कलेक्शन

• कोटक महिन्द्रा बैंक की शाखा में चेक डालने पर कोई शुल्क नहीं (नाॅन स्पीड क्लियरिंग लोकेशन)
• अन्य बैंक की शाखा में चेक डालने पर कोई शुल्क नहीं (नाॅन स्पीड क्लियरिंग लोकेशन)

एनईएफटी (NEFT)

• कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं।
• नेट बैंकिंग के माध्यम से अन्य बैंक के अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं।
• कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में जाकर अन्य बैंक के अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करने पर
10000 रूपए तक 2.5 रूपए
10001 से 100000 रूपए तक: 5 रूपए
100001 से 200000 रूपए तक: 15 रूपए
200000 से ऊपर: 25 रूपए

आरटीजीएस (RTGS)

• कोटक महिन्द्रा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं।
• नेट बैंकिंग के माध्यम से अन्य बैंक के अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं।
• कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में जाकर अन्य बैंक अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करने पर
200001 से 500000 रूपए तक: 25 रूपए
500000 से ऊपर: 50 रूपए।

चेक रिटर्न / बाउंस फीस

• कोटक महिन्द्रा बैंक अकाउंट में डाले गए चेक रिटर्न होने पर 100 रूपए प्रति रिटर्न।
• अन्य बैंक के अकाउंट में डाले गए चेक रिटर्न होने पर 500 रूपए प्रति रिटर्न।

चेकबुक जारी करने के लिए शुल्क

• खाते के वेरिएंट के अनुसार कुछ चेक लीफ मुफ्त मिलते हैं।
• मुफ्त चेक लीफ के अतिरिक्त चेक लीफ लेने पर शुल्क लगाया जाता हैं।
• BSBDA और स्माॅल अकाउंट के लिए पहले पहली चेकबुक (5 चेक वाली) मुफ्त होगी इसके बाद हर चेक लीफ के लिए 5 रूपए लगेगा।
• Edge, Nova सेविंग अकाउंट के लिए हर तिमाही 25 चेक लीफ मुफ्त होंगे। इसके बाद 1.5 रूपए प्रति लीफ शुल्क लगेगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोलें

कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाता (Savings Account) खोलने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपनिंग प्रोसेस

• कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
• Savings Account विकल्प पर जाएं और Apply Now पर क्लिक करें।
• नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पता आदि का विवरण भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
• पेनकार्ड व आधार कार्ड या अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
• बैंक के प्रतिनिधि आपके द्वारा दर्ज की जानकारी व दस्तावेजों की जांच करके वेरिफाई करते हैं।
• वेरिफिकेशन के बाद आपका कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट खोल दिया जाता हैं।
• कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से वेलकम किट के रूप में एटीएम कार्ड, पिन, चेकबुक दी जाती है।
• एक बार अकाउंट एक्टिवेट हो जाने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करके एटीएम कार्ड व चेकबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट ऑफलाइन ओपनिंग प्रोसेस

• सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में जाना हैं।
• बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आवेदन फार्म भरना है।
• आवेदन फार्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि, प्रोफेशन आदि विवरण भरना है।
• बैंक काउंटर पर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन फार्म जमा करना हैं।
• बैंक के प्रतिनिधि आवेदन फार्म की जांच करते हैं।
• लगभग एक सप्ताह में सेविंग अकाउंट चालू कर दिया जाता हैं। इसकी जानकारी SMS या ईमेल के माध्यम से दी जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें? ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन अवधि

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट FAQs

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट कितना हैं?

कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक बचत खाते में जमा राशि पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देता हैं।

कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए।

कोटक बैंक बचत खाते में मिनिमम बैलेंस खाते के प्रकार के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। जो 1000 रूपए से 50000 रूपए के बीच होती हैं।
कोटक 811 डिजिटल सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस जीरो होता हैं। वही कोटक 811 बचत खाते में भी विभिन्न वेरिएंट हैं जिनके अनुसार मिनिमम बैलेंस अलग अलग होता हैं।

कोटक बैंक बचत खाता कैसें खोला जा सकता हैं?

कोटक बैंक बचत खाता ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खोला जा सकता हैं।

कोटक महिन्द्रा बैंक में बचत खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से होते हैं?

कोटक बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए मुख्य रूप से आधार कार्ड व पेनकार्ड की आवश्यकता होती हैं।

इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम 2022, इंटरेस्ट रेट, स्कीम के फायदे व विशेषताएं