Hdfc बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, एचडीएफसी सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस, खाता कैसे खोलें?
एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट के तहत रेगुलर सेविंग अकाउंट, महिलाओं के लिए, सेविंग्समैक्स, वरिष्ठ नागरिक और डिजीसेव यूथ अकाउंट डिजिटल रूप में सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है।
साथ ही सेविंग अकाउंट के साथ साथ बहुत सी सुविधाएं भी मिलती हैं।
यदि आप भी सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो HDFC बैंक सेविंग अकाउंट आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

HDFC बैंक में खाता रखने पर बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं। वहीं अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त भी होती हैं। यदि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा जाता हैं तो इसके लिए शुल्क भी देना पड़ सकता हैं। इसलिए अकाउंट खुलवाने से पहले बैंक के बारे में जरूरी जानकारी लेना फायदेमंद हो सकता हैं।

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट मुख्य बिंदु

ब्याज दर3.0% (वार्षिक)
मिनिमम बैलेंसखाते के अनुसार
आवेदक की न्यूनतम आयु18 वर्ष (माइनर अकाउंट के लिए 10 वर्ष)
डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्कवेरिएंट के अनुसार
अकाउंट खोलने की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
HDFC बैंक सेविंग अकाउंट

HDFC सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट

एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर वार्षिक ब्याज दर 3.0% – 3.5% होती हैं।
यदि अकाउंट में जमा रकम 50 लाख से कम हैं तब 3.0 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं। जबकि अकाउंट में 50 लाख से अधिक रकम जमा होने पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
ब्याज की गणना डेली बैलेंस के आधार पर की जाती हैं जबकि ब्याज की रकम हर तिमाही के अंत में सेविंग अकाउंट में जमा की जाती हैं।

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस

बचत खाता मे मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना रखने पर बैंक नाॅन मेंटेनेंस चार्ज वसूलता हैं। इसमें छूट के लिए अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (एवरेज बैलेंस) मेंटेन रखना जरूरी होता हैं।
एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस निम्न प्रकार हैं-
• मेट्रो / शहरी शाखा में अकाउंट होने पर मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 10000 रूपए हैं।
• सेमी अर्बन (अर्द्ध शहरी) शाखा में अकाउंट होने पर मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 5000 रूपए हैं।
• ग्रामीण शाखा में अकाउंट होने पर मिनिमम एवरेज क्वार्टर्ली बैलेंस (AQB) 2500 रूपए हैं। या (1 साल और 1 दिन की अवधि के लिए 100000 रूपए की फिक्स्ड डिपॉजिट)
• एचडीएफसी बैंक सैलरी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (एवरेज मंथली बैलेंस) रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

मिनिमम बैलेंस (एवरेज बैलेंस) की गणना

एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बचत खाते में मिनिमम बैलेंस ज्ञात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके अनुसार ही तय होता हैं कि खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन हुआ है या नहीं।
माना सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा 100000 रूपए की फिक्स्ड डिपॉजिट)
सेविंग अकाउंट में की गई लेन-देन का विवरण इस प्रकार है-

दिनांकजमानिकासीबकाया राशि
1 जनवरी₹10000₹10000
12 जनवरी₹4000₹6000
18 जनवरी₹8000₹14000
30 जनवरी₹10000₹4000
31 जनवरी₹4000
HDFC सेविंग अकाउंट एवरेज बैलेंस केल्कुलेशन

एवरेज मंथली बैलेंस की गणना इस प्रकार हो सकती हैं-
• 1 जनवरी से 11 जनवरी तक (11 दिन) के लिए एवरेज बैलेंस:
11×10000=110000 रूपए
• 12 जनवरी से 17 जनवरी तक (6 दिन के लिए) एवरेज बैलेंस:
6×6000=36000 रूपए
• 18 जनवरी से 29 जनवरी तक (12 दिन के लिए) एवरेज बैलेंस:
12×14000=168000 रूपए
• 30 जनवरी से 31 जनवरी तक (2 दिन के लिए) एवरेज बैलेंस:
2×4000=8000 रूपए
कुल एवरेज बैलेंस:
110000+36000+168000+8000=322000 रूपए
जनवरी माह (31 दिन) के लिए एवरेज मंथली बैलेंस:
322000/31=10387.09 रूपए
इस तरह से बचत खाते में जमा राशि का एवरेज मंथली बैलेंस की गणना की जा सकती हैं।
खाते में मिनिमम बैलेंस लिमिट 10000 रूपए थी जबकि माह के अंत में खाते में केवल 4000 रूपए रहने पर भी मिनिमम बैलेंस के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा क्योंकि खाते में एवरेज मंथली बैलेंस 10387.09 रूपए हैं।
यदि खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10000 रूपए हैं और महीने का एवरेज मंथली बैलेंस 10000 रूपए से कम होता हैं तब बैंक द्वारा नाॅन मेंटेनेंस के लिए निर्धारित शुल्क लगाया जा सकता हैं।

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट के प्रकार

एचडीएफसी बैंक में कई वेरिएंट के सेविंग अकाउंट खोलें जा सकते हैं। आवेदक अपने अनुसार बहतर सेविंग अकाउंट का चुनाव कर सकता हैं।
एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट के साथ, एटीएम एक्सेस, मनी मैक्सिमाइज़र, रिवार्ड्स प्वाइट, कैशबैक, इंश्योरेंस कवर जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। ये सुविधाएं खाते के प्रकार के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।
एचडीएफसी बैंक में मुख्य रूप से निम्न प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं-
• रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Savings Account)
• सेविंग मैक्स अकाउंट (Savings Max Account)
• महीला सेविंग अकाउंट (Women’s Savings Account)
• सुपर किड्स सेविंग अकाउंट (Super Kids Savings Account)
• किड्स एडवांटेज अकाउंट (Kids Advantage Account)
• सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट (Senior Citizen Account)
• डिजीसेव यूथ अकाउंट (DigiSave Youth Account)
• सेविंग फार्मर अकाउंट (Savings Farmers Account)

इसे भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस, खाता कैसे खोलें?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन, इंटरेस्ट रेट, रिन्युवल फीस, अन्य फीचर्स

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट सुविधाएं

एचडीएफसी बैंक में बचत खाता खोलने पर बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं। जिसके अनुसार आप अपने लिए बहतर सेविंग अकाउंट चुन सकते हैं। सेविंग अकाउंट की निम्न सुविधाएं हैं-
• पासबुक
• चेकबुक
• डेबिट कार्ड
• 24×7 एटीएम एक्सेस
• मनी मेक्सिमाइजर
• ऑटो स्वीप विकल्प
• नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग
• आरटीजीएस / एनईएफटी व अन्य फंड ट्रांसफर विकल्प
• एसएमएस के माध्यम से चेक के भुगतान को रोकने का विकल्प
• यूपीआई
• एसएमएस अलर्ट
• ई-स्टेटमेंट।

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट शुल्क

नाॅन मेंटेनेंस चार्ज

बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने पर बैंक नाॅन मेंटेनेंस चार्ज में छूट करता हैं। मगर खाते में मिनिमम बैलेंस (एवरेज बैलेंस) ना होने पर बैंक नाॅन मेंटेनेंस चार्ज लगाता हैं।
जो निम्न प्रकार हो सकते हैं-

मेट्रो / शहरी शाखाओं के लिए

एवरेज मंथली बैलेंस स्लैबनाॅन मेंटिनेंस चार्ज
₹7,500 से ₹9999₹150
₹5,000 से ₹7,500₹300
2,500 से ₹5,000₹450
₹0 से ₹2,500₹600

सेमी अर्बन (अर्द्ध शहरी) शाखाओं के लिए

एवरेज मंथली बैलेंस स्लैबनाॅन मेंटिनेंस चार्ज
₹2,500 से ₹4999₹150
₹0 से ₹2,500₹300

ग्रामीण शाखाओं के लिए

एवरेज क्वार्टर्ली बैलेंस स्लैबनाॅन मेंटिनेंस चार्ज
₹1000 से ₹2,499₹270
₹0 से ₹1000₹450

डिमांड ड्राफ्ट शुल्क

एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट के तहत (डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए 50 रूपए व सीनियर सिटीजन के लिए 45 रूपए) शुल्क प्लस डिमांड ड्राफ्ट की रकम के अनुसार अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता हैं-
• 500 रूपए तक के डिमांड ड्राफ्ट के लिए: ₹10
• 500 रूपए से 1000 रूपए तक के डिमांड ड्राफ्ट के लिए: ₹15
• 1000 रूपए से 5000 रूपए तक के डिमांड ड्राफ्ट के लिए: ₹25
• 5000 रूपए से 10000 रूपए तक के डिमांड ड्राफ्ट के लिए: ₹30
• 10000 रूपए से ऊपर की रकम के डिमांड ड्राफ्ट के लिए: ₹5 प्रति हजार (न्यूनतम 75, अधिकतम ₹10000)

चेक बाउंस / रिटर्न शुल्क

• बिना भुगतान के चेक रिटर्न होने पर 200 रूपए शुल्क लगता है।
• खाते में कम रकम होने की वजह से चेक रिटर्न होने पर शुल्क
एक माह में:
पहला चेक रिटर्न: ₹450
दूसरा चेक रिटर्न: ₹500
तीसरा चेक रिटर्न: ₹550
• पुरानी तिथि, हस्ताक्षर मिसमैंच होने के कारण चेक रिटर्न होने पर 50 रूपए (सीनियर सिटीजन के लिए ₹45) शुल्क लगाया जाता हैं।

एनईएफटी (NEFT) शुल्क

• एचडीएफसी शाखा के अकाउंट में एनईएफटी करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता हैं।
• ऑनलाइन मोड से एनईएफटी के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
ब्रांच के माध्यम से एनईएफटी के लिए शुल्क लिया जाता हैं-
• 1 लाख तक की रकम की एनईएफटी कराने के लिए ₹2 प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगाया जाता हैं। (सीनियर सिटीजन के लिए ₹1.8 प्रति ट्रांजेक्शन)।
• 1 लाख से अधिक रकम की एनईएफटी कराने पर ₹10 प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगाया जाता हैं। (सीनियर सिटीजन के लिए ₹9 प्रति ट्रांजेक्शन)।

आरटीजीएस (RTGS) शुल्क

• एचडीएफसी शाखा के अकाउंट में आरटीजीएस करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता हैं।
• ऑनलाइन मोड से आरटीजीएस के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
• 2 लाख या अधिक रकम को आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करने पर ₹15 प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगाया जाता हैं। (सीनियर सिटीजन के लिए ₹13.5 प्रति ट्रांजेक्शन)।

आईएमपीएस (IMPS) शुल्क

• ₹1000 तक के लिए: ₹3.5 प्रति ट्रांजेक्शन
• ₹1000 से ₹100000 तक के लिए: ₹5 प्रति ट्रांजेक्शन
• ₹100000 से ₹200000 तक के लिए: ₹15 प्रति ट्रांजेक्शन

ईसीएस / एसीएच रिटर्न शुल्क

एक माह के लिए
• पहली बार रिटर्न होने पर ₹450 रूपए शुल्क लागू होता हैं। (सीनियर सिटीजन के लिए 400 रूपए)।
• दूसरी बार रिटर्न होने पर ₹500 रूपए शुल्क लागू होता हैं। (सीनियर सिटीजन के लिए 450 रूपए)।
• तीसरी बार या हर बार रिटर्न होने पर ₹550 रूपए शुल्क लागू होता हैं। (सीनियर सिटीजन के लिए 500 रूपए)।

डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन शुल्क

• नाॅन एचडीएफसी बैंक एटीएम से बैलेंस जानने पर ₹25 शुल्क लागू होता हैं।
• नाॅन एचडीएफसी बैंक एटीएम से कैश निकालने पर ₹125 प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लागू होता हैं।

डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी शुल्क

बैंक शाखा से प्राप्ति के लिए: ₹100
फोनबैंकिग (Non IVR): ₹75
फोनबैंकिग (IVR) नेट बैंकिंग, एटीएम : ₹50
सीनियर सिटीजन के लिए
बैंक शाखा से प्राप्ति के लिए: ₹50
फोनबैंकिग (Non IVR): ₹50
फोनबैंकिग (IVR) नेट बैंकिंग, एटीएम : ₹30

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट अन्य शुल्क

नेट बैंकिंगकोई शुल्क नहीं
मोबाईल बैंकिंगकोई शुल्क नहीं
TDS Certificateकोई शुल्क नहीं
SI Rejection Charge₹100/रिजेक्ट
Signature Attestation₹100
डुप्लीकेट पासबुक₹100
सीनियर सिटीजन: ₹90
मेनेजर चेक/ डिमांड ड्राफ्ट केंसिलेशन₹60
सीनियर सिटीजन:
₹54
Debit Card PIN Regeneration₹50
इंटरेस्ट सर्टिफिकेट₹100
बैलेंस सर्टिफिकेटवर्तमान वर्ष: फ्री
पिछले वर्ष: ₹100
एचडीएफसी सेविंग अकाउंट शुल्क

इसे भी पढ़ें- SBI मंथली इनकम प्लान 2022, इंटरेस्ट रेट, स्कीम अवधि, फायदे व विशेषताएं

HDFC अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

• पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक होना चाहिए।
• पते का प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदि में से एक होना चाहिए।
• पेनकार्ड (पेनकार्ड ना होने पर फार्म 16)
• फोटोग्राफ: दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

HDFC सेविंग अकाउंट पात्रता मानदंड

• स्थानीय नागरिक (एकल या संयुक्त अकाउंट)
• हिंदू अविभाजित परिवार
• भारत में रहने वाले विदेशी
• 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग माइनर अकाउंट खोल सकते हैं।
• न्यूनतम जरूरी बैलेंस।

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?

HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता हैं। ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप अपने घर बैठे आवेदन कर सकते है। जबकि ऑफलाइन (शाखा में जाकर) खाते के लिए अपनी नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

HDFC सेविंग अकाउंट खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया

• एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
• सेलेक्ट प्राॅडक्ट में ‘अकाउंट’ चुनें।
• सेलेक्ट प्राॅडक्ट में ‘सेविंग अकाउंट’ चुनें।
‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
‘मौजूदा ग्राहक या नये ग्राहक’ इनमें से चुनें
• अपनी जरुरी जानकारी का विवरण भरें जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, पता आदि।
• भरी गई सभी जानकारी को वेरिफाई करें
• KYC डाक्यूमेंट् अपलोड करें
• बैंक के प्रतिनिधि आपके द्वारा भरी गई जानकारी व दस्तावेजों की जांच करते हैं।
• सफल वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाता हैं। इसके बाद आपके द्वारा भरें गये पते पर एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट किट भेज दी जाती हैं।
• अकाउंट खुलने के बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करके चेकबुक व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HDFC सेविंग अकाउंट खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया

• अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाएं
• सेविंग अकाउंट खोलने वाले आवेदन फार्म को भरें (नाम, मोबाइल, नंबर पता व अन्य)
• सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी फार्म के साथ जोड़े
• फार्म भरने के बाद अकाउंट खोलने वाले काउंटर पर जमा करें
• बैंक के प्रतिनिधि आपके आवेदन की जांच करता हैं
• सफल वेरिफिकेशन के आपका अकाउंट खोल दिया जाता हैं।

इसे भी पढ़ें- HDFC क्रेडिट कार्ड लोन कैसे मिलेगा, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट FAQs

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर 3.0 से 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।
अकाउंट मे 50 से कम रकम जमा होने पर 3.0 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं जबकि
अकाउंट में 50 लाख से अधिक रकम जमा होने पर 3.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं।

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस शाखा के अनुसार तय होती हैं-
• मेट्रो / शहरी शाखा में अकाउंट होने पर मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 10000 रूपए हैं।
• सेमी अर्बन (अर्द्ध शहरी) शाखा में अकाउंट होने पर मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 5000 रूपए हैं।
• ग्रामीण शाखा में अकाउंट होने पर मिनिमम एवरेज क्वार्टर्ली बैलेंस (AQB) 2500 रूपए हैं। या एक साल एक दिन की अवधि के लिए 100000 रूपए की फिक्स्ड डिपॉजिट)
• सैलरी अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस जीरो होता हैं।

क्या एचडीएफसी सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोला जा सकता हैं?

हां, एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की आवश्यकता नहीं होती। इसे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कहते हैं।

एचडीएफसी सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों व पात्रता मानदंड को पूरा करने पर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता हैं।

इन्हे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम 2022, इंटरेस्ट रेट, स्कीम के फायदे व विशेषताएं

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले हर किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?