पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम इंटरेस्ट रेट 2022, किसान विकास पत्र स्कीम में कितने दिनों में पैसा डबल होता हैं?
Post Office Double Money Scheme 2022

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम: यदि आप अपनी रकम को दो गुणा करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश की गई रकम पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैं। साथ ही यह स्कीम जोखिम रहित होती हैं क्योंकि पोस्ट ऑफिस की स्कीम सरकार के अधीन होती हैं जिसके कारण स्कीम में निवेश की गई रकम पर जोखिम नहीं होता हैं।

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र को ही पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के नाम से जाना जाता हैं। यह स्कीम मुख्य रूप से निवेश की गई रकम को दोगुना पाने के लिए बनाई गई है। मैच्योरिटी पर दोगुनी रकम देने वाली स्कीम में आप अपनी इच्छानुसार रकम जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम मुख्य बिंदु

ब्याज दर6.7% वार्षिक
मैच्योरिटी अवधि124 महीने
न्यूनतम रकम₹1000
अधिकतम रकमकोई सीमा नहीं
आवेदन की न्यूनतम उम्र18 वर्ष (नाबालिग 10 वर्ष)
खाते का प्रकारअकेले या संयुक्त
Post Office Double Money Scheme

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम इंटरेस्‍ट रेट

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्कीम (किसान विकास पत्र) में अभी 6.9 फीसदी की दर से ब्‍याज या रिटर्न मिल रहा है। साथ ही इस स्कीम की खास बात ये भी है कि इसमें जमा रकम पर सालाना चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता हैं। जिसका फायदा आप ले सकते हैं। यह आपके लिए एक बहुत ही लाभप्रद स्‍कीम हो सकती है जो आपकी जमा रकम को दोगुना करती हैं।

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम अवधि

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम (किसान विकास पत्र) की अवधि (मैच्‍योरिटी पीरियड) 124 महीने की होती हैं। इस हिसाब से आपकी जमा रकम 10 साल 4 महिने में डबल होगी। इसमें आप न्यूनतम 1000 रूपये से लेकर अधिकतम कितना भी पैसा जमा कर स‍कते हैं। इस स्कीम में अधिकतम जमा रकम के लिए कोई सीमा नहीं है।

कितना पैसा जमा कर स‍कते हैं?

पोस्ट ऑफिस डबल मनी (किसान विकास पत्र) स्‍कीम में आप न्‍यूनतम 1000 रूपये से लेकर अधिकतम कितना भी पैसा जमा कर सकते है। जितना पैसा जमा करेंगे आपको 124 महिने में डबल करके दिया जायेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप इसमें जितना अधिक पैसा जमा करेंगे उतना ही ज्‍यादा फायदा मिलेगा।

कितना फायदा मिलेगा?

यदि आप इस स्कीम में 100000 (एक लाख) रूपये जमा करते हैं तो आपको 124 माह बाद उसका दोगुना अर्थात 200000 (दो लाख) रूपये दिया जायेगा। इसी प्रकार यदि आप इसमें 500000 (पाँच लाख) रूपये जमा करते हैं तो 124 महीने बाद आपको इसका डबल करके अर्थात 1000000 (दस लाख) रूपये दिया जायेगा इस प्रकार से आप जितना अधिक पैसा जमा करेंगे आपको उतना ही अधिक मुनाफा होने वाला है।

इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कितना लाभ होता हैं, ब्याज दर व स्कीम की अवधि क्या है

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम पात्रता

• खाता खोलने के लिए एकमुश्त रकम होना चाहिए।
• इस स्कीम में 18 से 60 साल का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता हैं।
• नाबालिग के लिए उनके अभिभावक भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।
• दिमागी रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए अभिभावक की देखरेख में खाता खुलवाया जा सकता हैं।
• 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग इस स्कीम में अपने नाम पर खाता खुलवा सकते हैं व खुद ही लेन-देन कर सकते हैं।
• एकल या फिर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता हैं।
• NRI इस स्कीम में अकाउंट नहीं खुलवा सकता हैं।

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम आवश्‍यक दस्‍तावेज

• पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पेनकार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट, आदि मे से कोई एक होना चाहिए।
• पते का प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, निवास प्रमाण पत्र आदि मे से कोई एक होना चाहिए।
• यदि इस स्कीम में 50000 रूपए से ज्यादा रकम निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए पेनकार्ड होना आवश्यक हैं।
• 10 लाख रुपए से अधिक रकम निवेश करने पर इनकम प्रुफ भी दिखाना अनिवार्य होता हैं। जैसे- सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR Documents आदि
• पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में खींचे गए फोटोग्राफ्स)।

डबल मनी स्कीम अकाउंट कैसे खोलें?

किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस की शाखा में डबल मनी स्कीम के तहत खाता खुलवाया जा सकता हैं।
• इसके लिए सबसे पहले किसान विकास पत्र खाता खोलने वाला आवेदन फार्म भरना है।
• आवेदन फार्म में आवेदनकर्ता की सामान्य जानकारी भरनी है जैसे- नाम, पता, व्यवसाय, उम्र, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी आदि।
• पूर्ण रूप से भरें हुए फार्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने हैं।
• आवेदन फार्म, दस्तावेजों व एकमुश्त रकम को अकाउंट खोलने वाले काउंटर पर जमा करना हैं।
• बैंक या पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि आवेदनकर्ता के फार्म की जांच करता है व अकाउंट खोल दिया जाता हैं।
• अकाउंट खोलते समय ही किसान विकास पत्र आवेदनकर्ता को दिया जाता हैं।

इसे भी पढ़ें- HDFC बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस, अकाउंट कैसे खोलें?

समय से पहले खाता बंद करने पर नियम एवं शर्तें

इस स्कीम में खोलें गये अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले कुछ स्थिति में फार्म-3 भरकर कभी भी बंद किया जा सकता हैं।
यदि स्कीम में खोलें गये खाते को समय पूर्व भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियम एवं शर्तें लागू होती हैं जैसे-
• खाताधारक या सह-खाताधारक की मृत्यु होने पर कभी भी खाता बंद किया जा सकता हैं।
• न्यायालय के आदेश पर भी खाते को कभी भी बंद किया जा सकता हैं।
• खाता खोलने के 2 साल 6 महीने बाद कभी भी बंद किया जा सकता हैं।
• यदि 30 महीनों से पहले खाता बंद बंद किया जाता हैं तो जमा रकम पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा

प्री-मैच्योरिटी पर कितना फायदा मिलेगा?

यदि आप डबल मनी स्कीम को समय पूर्व भुगतान करते हैं तो समय के साथ इस स्कीम में आपको निम्न प्रकार से रिटर्न मिलेगा
यदि इस स्कीम में 1000 जमा किए जाते हैं तो रिटर्न इस प्रकार होगा-

खाता बंद करने की अवधि1000 रूपए पर मिलने वाली रकम
30 से 36 महीने के बीच₹1173
36 से 42 महीने के बीच₹1211
42 से 48 महीने के बीच₹1251
48 से 55 महीने के बीच₹1291
54 से 60 महीने के बीच₹1333
60 से 66 महीने के बीच₹1377
66 से 72 महीने के बीच₹1421
72 से 78 महीने के बीच₹1467
78 से 84 महीने के बीच₹1515
84 से 90 महीने के बीच₹1567
90 से 96 महीने के बीच₹1615
96 से 102 महीने के बीच₹1667
102 से 108 महीने के बीच₹1722
108 से मैच्योरिटी से पहले₹1778
मैच्योरिटी पर₹2000
Premature Double Money Scheme

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम की विशेषताएं

• पोस्ट ऑफिस डबल मनी प्लान में कोई भी भारतीय अपना पैसा निवेश कर सकता हैं।
• इस स्कीम में किसी प्रकार का जोखिम नहीं रहता हैं
• कोई भी ट्रस्ट इस स्कीम में निवेश कर सकता हैं।
• किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैं।
• इस स्कीम में 6.9 प्रतिशत ब्याज दर मिलता हैं जिसकी वार्षिक चक्रवृद्धि गणना की जाती हैं।
• किसान विकास पत्र को आप सिक्योरिटी के तौर पर भी इस्तेमाल करके लोन भी लिया जा सकता हैं।
• इस स्कीम में नाॅमिनी दर्ज करने का विकल्प भी होता हैं।
• पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में खाता खुलवाना बहुत आसान होता हैं।
• किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा में खाता खुलवाया जा सकता हैं।
• पैसे जमा करते वक्त तुरंत आपको किसान विकास पत्र मिल जाता हैं।
• आप अपने नाम के किसान विकास पत्र को किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी ट्रांसफर कर सकते हैं मगर ऐसा करना सिर्फ कुछ ही मामलों में मान्य होता हैं।
• बाजार में आने वाले उतार चढ़ाव का इस स्कीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं। इसमें निवेश की गई राशि पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैं।
• इस स्कीम में निवेश करने के लिए किसी किसी भी बैंक मे अकाउंट होना अनिवार्य नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस आरडी (Reccuring Deposit) स्कीम क्या हैं, इसमें कितना लाभ होता हैं

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम की नियम एवं शर्तें

• पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होती हैं।
• इस स्कीम में आपको नाॅमिनी दर्ज करने का विकल्प भी मिलता हैं। इसलिए नाॅमिनी ज़रूर दर्ज करें।
• नाॅमिनी के चुनाव में एक बार बदलाव करने के बाद हर बदलाव के लिए 20 रूपए शुल्क देना पड़ता हैं।
• किसान विकास पत्र स्कीम में आप 30 महीनों से पहले बिना किसी जरूरी आवश्यकता होने पर जमा राशि को नहीं निकाल सकते हैं।
• किसान विकास पत्र खाते को किसी अन्य शाखा में भी ट्रांसफर किया जा सकता हैं।
• जरूरत पड़ने पर डबल मनी स्कीम के तहत लोन भी लिया जा सकता हैं।

किन बातों का विशेष ध्यान रखें?

• आप पहले ही सुनिश्चित कर लें कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालें है। इसलिए उतनी रकम ही चुनें जिसे लंबी अवधि तक निवेश कर सकें।
• नाॅमिनी का चुनाव सोच समझकर करें क्योंकि इसमें बदलाव करने पर शुल्क देना पड़ता हैं।
• अपने खाते में सह-आवेदक अपने परिवार का सदस्य ही रखें।
• मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करने पर कम फायदा मिलता हैं। इसलिए मैच्योरिटी से पहले खाता बंद ना करें।
• पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में लंबे समय तक निवेश करना पड़ता हैं। इसलिए आप कोई छोटी अवधि वाली स्कीम का चुनाव भी कर सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस डबल मनी स्‍कीम FAQs

डबल मनी स्कीम में कितना इंटरेस्ट रेट मिलता हैं?

डबल मनी स्कीम में जमा रकम पर 6.9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता हैं। जिसकी हर साल चक्रवृद्धि गणना की जाती हैं।

पोस्ट ऑफिस में पैसे कितने साल में डबल होता है?

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम की मैच्योरिटी अवधि मौजूदा ब्याज दर के अनुसार 10 साल 4 महीने हैं। अर्थात 10 साल 4 महीने (124 महीने) में पैसा डबल होता हैं।

डबल मनी स्कीम में खाता कहां खोला जा सकता हैं?

किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा या बैंक में भी डबल मनी स्कीम में खाता खोला जा सकता हैं

डबल मनी स्कीम में निवेश के लिए न्यूनतम रकम कितनी चाहिए?

डबल मनी स्कीम में न्यूनतम एकमुश्त रकम 1000 रूपए चाहिए। जबकि अधिकतम रकम जमा करने की कोई सीमा नहीं हैं।

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में खाता खोलने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में कोई भी उम्र के व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता हैं। 10 साल से कम उम्र के नाबालिग के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं जबकि 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग अपने लिए खाता खुलवा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें- SBI मंथली इनकम प्लान 2022, इंटरेस्ट रेट, स्कीम अवधि, फायदे व विशेषताएं

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले हर किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

एसबीआई मासिक आय योजना क्या है, इसके ब्याज, लाभ, लोन, मेच्योरिटी