Super senior citizens fd interest rates, सुपर वरिष्ठ नागरिकों के सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक

Fixed Deposit interest Rate: बिना किसी जोखिम लिये निश्चित रिटर्न पाने के लिए एफडी (fixed deposit) एक अच्छा साधन हैं। खासकर सिनियर सिटिजन व सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह एक उपयोगी स्कीम हैं। इसमें आप रिटर्न को लेकर निश्चिंत रहते हैं। आप कह सकते हैं कि एफडी पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैं। हालांकि एफडी की ब्याज दर को लेकर मन में दुविधा ज़रूर रहती है कि कौन सा बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहा हैं। हम आपको ऐसे चार बैंकों के बारे में बताने वाले हैं जो सिनियर सिटिजन व सुपर सिनियर सिटिजन एफडी (super senior citizen fd interest rate) के लिए सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक सिनियर सिटिजन के लिए एफडी पर अच्छा रिटर्न देता हैं। 19 दिसंबर 2022 को पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। पीएनबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार 60 साल से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए सामान्य ब्याज दर से 50 बेसिक पांइट अधिक ब्याज मिलता हैं। जबकि 80 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों (Super senior citizens) के लिए सामान्य ब्याज दर से 80 बेसिक पाइंट अधिक ब्याज मिलता हैं। फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ से कम रकम की 666 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा हैं। वही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की 666 दिनों की एफडी पर 8.05 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा हैं।

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

आरबीएल बैंक (RBL Bank) सुपर वरिष्ठ नागरिकों (super senior citizens) को सभी कार्यकाल की एफडी के लिए 75 बेसिक पांइट अतिरिक्त ब्याज देता हैं। वहीं 60 साल से 80 साल के बीच के वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिक पांइट अतिरिक्त ब्याज देता हैं। फिलहाल बैंक सुपर वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा सालाना ब्याज 8.30 फीसदी 453 दिन से 725 दिनों के बीच की एफडी पर दे रहा हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज 453 दिनों से 725 दिनों की बीच की fixed deposit पर 8.05 फीसदी दिया देता हैं। ये ब्याज दरें 2 करोड़ से कम रकम की एफडी के लिए हैं।

इंडियन बैंक (Indian bank)

Indian bank भी अपने ग्राहकों को एफडी पर अच्छा रिटर्न देता हैं। इंडियन बैंक ने 19 दिसंबर 2022 को अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। बैंक द्वारा अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा हैं। जबकि सामान्य वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा हैं। वर्तमान में इंडियन बैंक 2 करोड से कम रकम की 555 दिनों की IND SHAKTI स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा हैं। वही अति वरिष्ठ नागरिकों (Super Senior Citizens) को सबसे ज्यादा ब्याज 555 दिनों की IND SHAKTI स्कीम के तहत 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) अपने अति वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.75 फीसदी अतिरिक्त सालाना ब्याज देता हैं। और वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% सालाना अतिरिक्त ब्याज देता हैं। वर्तमान में बैंक 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.80 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा हैं। जबकि सुपर सिनियर सिटिजन को अधिकतम 8.05 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा हैं। यें ब्याज दरें 800 दिनों से 3 वर्ष की अवधि की एफडी पर लागू की जा रही हैं।

इन्हें भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी अब ये है नई ब्याज दरें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन योजना के तहत ब्याज दर, पात्रता व अप्लाई कैसे करें