पंजाब नेशनल बैंक एफडी इंटरेस्ट रेट, पीएनबी fd की ब्याज दरें

PNB FD updated interest rates: निवेश की अनेकों स्कीमों में सबसे प्रचलित स्कीम एफडी (fixed deposit) हैं। इसमें जोखिम ना के बराबर होता है और गारंटीड रिटर्न होता हैं। जो लोग बिना जोखिम के रिटर्न पाना चाहते हैं उनके लिए एफडी एक अच्छा साधन हो सकती हैं। हालांकि विभिन्न बैंकों द्वारा एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरें लागू की जाती हैं। इसलिए एफडी कराने से पहले आपको एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी हैं। इस पोस्ट में हम आपको पीएनबी एफडी ब्याज दरों (Punjab National Bank fixed deposit interest rates) के बारे में जानकारी देंगे।

पंजाब नेशनल बैंक एफडी ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल के लिए एफडी की जा सकती हैं। एफडी परिपक्व अवधि के अनुसार ही ब्याज दरें लागू होती हैं। वहीं सिनियर सिटिजन व सुपर सिनियर सिटिजन के लिए अतिरिक्त ब्याज की पेशकश की जाती हैं। बैंक द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक 666 दिनों की परिपक्व अवधि की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा हैं।

पीएनबी एफडी ब्याज दरें (आम जनता के लिए)

18 वर्ष से 60 के बीच के नागरिकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ से कम रकम की एफडी की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं-

परिपक्व अवधिसालाना ब्याज दरें
7 दिन – 45 दिन3.50%
46 दिन – 179 दिन4.50%
180 दिन – एक साल से कम5.50%
1 साल – 599 दिन6.30%
600 दिन7.00%
601 दिन – 665 दिन6.50%
666 दिन7.25%
667 दिन – 2 साल6.30%
2 साल – 3 साल6.25%
3 साल – 5 साल6.50%
5 साल – 10 साल6.50%

पीएनबी एफडी ब्याज दरें (वरिष्ठ नागरिकों के लिए)

60 वर्ष से 80 के बीच के वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए पंजाब नेशनल बैंक में 2 करोड़ से कम रकम की एफडी की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं-

परिपक्व अवधिसालाना ब्याज दरें
7 दिन – 45 दिन4.00%
46 दिन – 179 दिन5.00%
180 दिन – एक साल से कम6.00%
1 साल – 599 दिन6.80%
600 दिन7.50%
601 दिन – 665 दिन7.00%
666 दिन7.75%
667 दिन – 2 साल6.80%
2 साल – 3 साल6.75%
3 साल – 5 साल7.00%
5 साल – 10 साल7.00%

पीएनबी एफडी ब्याज दरें (वरिष्ठ नागरिकों के लिए)

80 वर्ष से अधिक उम्र के अति वरिष्ठ नागरिकों (Super Senior Citizens) के लिए पंजाब नेशनल बैंक में 2 करोड़ से कम रकम की एफडी की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं-

परिपक्व अवधिसालाना ब्याज दरें
7 दिन – 45 दिन4.30%
46 दिन – 179 दिन5.30%
180 दिन – एक साल से कम6.30%
1 साल – 599 दिन7.10%
600 दिन7.80%
601 दिन – 665 दिन7.30%
666 दिन8.05%
667 दिन – 2 साल7.10%
2 साल – 3 साल7.05%
3 साल – 5 साल7.30%
5 साल – 10 साल7.30%

पीएनबी द्वारा सिनियर सिटिजन के लिए 50 आधार अंक व सुपर सिनियर सिटिजन के लिए 80 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज दिया जाता हैं। अभी बैंक द्वारा 666 दिन की एफडी पर सबसेे अधिक ब्याज दर लागू की जा रही हैं। इस अवधि की एफडी पर आम जनता के लिए 7.25 सालाना ब्याज मिलता हैं। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 व अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.05 फीसदी सालाना ब्याज मिलता हैं। वही 2 करोड़ से अधिक रकम की एफडी पर अलग ब्याज दरें लागू होती हैं।

इन्हें भी पढ़ें- Dividend share: साल में 3 बार डिविडेंड देने वाले शेयर में निवेश करने पर मिलेंगा अच्छा मुनाफा

पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी: ब्याज दर, पात्रता, आवेदन कैसे करें?

5 Star Rated Mutual Fund, ये फंड निवेशकों को बना रहे हैं मालामाल