Top 5 Star Rated Small Cap mutual funds: ये स्माॅल कैप म्यूचुअल फंड आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के लिए बहतर हो सकते हैं। यदि आप स्माॅल कैप फंड में निवेश का प्लान कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि स्माॅल कैप फंड ज्यादा रिटर्न देने के साथ साथ ज्यादा जोखिम भरें भी हो सकते हैं। इसलिए आपको निवेश से पहले फंड के बारे में जानकारी होना चाहिए। इस पेज में आप 5 Star Rating वाले Top 10 Small Cap Funds के बारे में जानेंगे कि उनका प्रर्दशन कैसा रहा हैं।

5 star rating wale small cap mutual funds, टाॅप 10 स्माॅल कैप म्यूचुअल फंड

Quant Small Cap Mutual Fund

इस म्यूचुअल फंड ने बीते तीन साल में 51.53 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया हैं। वहीं पिछले पांच साल का रिटर्न देखा जाए तो इस दौरान फंड ने 23 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। इसका फंड साइज 2206 करोड़ रुपए का हैं, इस फंड में न्यूनतम ₹1000 से SIP शुरू की जा सकती हैं। Value Research के द्वारा इस फंड को 5 Star रेटिंग प्राप्त हैं।
Quant Small Cap Fund के पास कुल 57 Stocks होल्ड किये हैं। जिसमें Top 5 Holding में ITC, Ambuja Cements,
IRB Infrastructure Developer, HFCL, The India Cements शामिल हैं। इस फंड का Expense Ratio 0.62 फीसदी हैं। जबकि एक साल के भीतर इन्वेस्टमेंट को रिडीम करने पर 1 फीसदी Exit Load लागू होता हैं।

Bank Of India Small Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया स्माॅल कैप फंड भी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त म्युचूअल फंड में शामिल हैं। इस फंड ने बीते तीन सालों में सालाना 39 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। ₹378 करोड़ वाले इस फंड में न्यूनतम ₹1000 से SIP शुरू की जा सकती हैं।
तीन साल पहले यदि इस प्लान में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किये होते अब उनकी वैल्यू 2,73,000 रुपए से भी अधिक होती।
बैंक ऑफ इंडिया स्माॅल कैप फंड के मैनेजमेंट ने कुल मिलाकर 65 स्टाॅक्स में फंड निवेश किया हुआ हैं। जिनमें टाॅप 5 स्टाॅक्स में Timkem India, ICICI Bank, City United Bank, Phoenix Mills और Rolex Rings हैं।

इसे भी पढ़ें- सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 2023 में भी मिलेगा अच्छा मुनाफा

Canara Robeco Small Cap Fund

केनरा रोबेको स्माॅल कैप फंड ने पिछले तीन वर्षों में सालाना 39 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। इस म्यूचुअल फंड का साइज 3767 करोड़ रुपए हैं। पिछले एक साल में इस प्लान ने करीब 11 फीसदी रिटर्न दिया हैं।
इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.39 फीसदी हैं। जबकि एग्जिट लोड 1 फीसदी है जो एक साल तक लागू होता हैं।
फंड की 94.5 फीसदी रकम इक्विटी में निवेश हैं। जबकि 5.5 फीसदी रकम कैश में हैं। फंड का एल्फा रेश्यो 13.97 हैं, जबकि बीटा रेश्यो 0.82 हैं। फंड मैनेजमेंट ने रकम को 72 इक्विटी स्टाॅक में निवेश किया हुआ हैं।

Kotak Small Cap Fund

कोटक सिक्योरिटीज द्वारा संचालित इस फंड ने पिछले तीन सालों में कुल 140 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। वहीं सालाना रिटर्न 34 फीसदी से अधिक हैं। फंड के पोर्टफोलियो में 72 होल्डिंग शामिल हैं। जिनमें शीला फाॅम, सेंचुरी प्लाईबोर्ड, ब्लू स्टार जैसे स्टाॅक भी शामिल हैं। फंड मैनेजमेंट ने लगभग 19 फीसदी रकम केमिकल सेक्टर के स्टाॅक में निवेश की हुई हैं।
इस फंड का एल्फा रेश्यो 8.48 है, जबकि बीटा रेश्यो 0.88 हैं। इसका मौजूदा फंड साइज 8468 करोड़ रुपए हैं।
फंड मैनेजर के तौर पर पंकज टिबरेवाल व अर्जुन खन्ना कार्यरत हैं। फिलहाल फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.59 फीसदी है। इस फंड में न्यूनतम 1000 रुपए से एसआईपी शुरू की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- CSB Bank Car Loan की ब्याज दर व पात्रता, लोन लेने से पहले ये जरूर जानें

Nippon India Small Cap Fund

निप्पाॅन इंडिया स्माॅल कैप म्युचुअल फंड ने भी निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया हैं। इस फंड में निवेशकों को अधिक जोखिम के साथ अधिक रिटर्न मिलने की संभावना हैं। फंड पूर्ण रूप से इक्विटी में निवेश करने पर आधारित हैं।
निप्पाॅन इंडिया स्माॅल कैप फंड का पोर्टफोलियो काफी बड़ा हैं, जिसमें 142 होल्डिंग शामिल हैं। फंड ने बेंचमार्क से काफी अच्छा प्रर्दशन किया हैं। पिछले तीन सालों में फंड ने सालाना 35 फीसदी रिटर्न दिया हैं। अभी फंड का मौजूदा फंड साइज 22,158 करोड़ रुपए का हैं।
प्लान का Expence Ratio 0.87 फीसदी हैं। जबकि एल्फा रेश्यो व बीटा रेश्यो क्रमशः 8.57 व 0.91 हैं। इस फंड में ₹100 रूपए से SIP शुरू की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Mutual Fund में निवेश, शाॅर्ट टर्म Vs लाॅन्ग टर्म कितना फर्क पड़ेगा मैच्योरिटी पर

ICICI Prudential Small Cap Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्माॅल कैप फंड ने बीते तीन वर्षों में हर साल 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। ₹4235 करोड़ फंड साइज वाले इस फंड में न्यूनतम 100 रुपए से भी एसआईपी शुरू की जा सकती हैं।
फंड के पास फिलहाल 52 होल्डिग्स हैं। जिनमें Rolex Rings, INOX Leisure, CCL Products, KEI Industries, V-mart जैसे स्टाॅक शामिल हैं। सर्विसेज व फाइनेंस सेक्टर के स्टाॅक में 39 फीसदी रकम इन्वेस्ट हैं।
इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.82 फीसदी हैं। वहीं साल भर के भीतर रिडीम करने पर 1% एग्जिट लोड का भुगतान करना पड़ता हैं। फंड का बीटा रेश्यो 0.89 हैं जबकि एल्फा रेश्यो 6.31 हैं।

Axis Small Cap Fund

एक्सिस स्माॅल कैप फंड भी 5 स्टार रेटिंग वाला स्माॅल कैप फंड हैं। इस फंड का बीते तीन सालों में 29 फीसदी सालाना रिटर्न दिया हैं। फंड के मैनेजर के तौर पर अनुपम तिवारी व हितेश दास कार्यरत हैं।
अभी फंड के पोर्टफोलियो में 66 स्टाॅक शामिल हैं। फंड के पास कैश में लगभग 18 फीसदी रकम हैं जबकि 82 फीसदी रकम शेयर बाजार में निवेशित हैं। इस फंड के होल्डिंग्स के बात करें तो Fine Organics Industries, Galaxy Surfactants, Brigade Enterprises, Birlasoft, JK Lakshmi Cement जैसे स्टाॅक शामिल हैं।
फंड का Expence Ratio 0.52 प्रतिशत हैं, जबकि एक साल के भीतर 10% से अधिक रकम रिडीम करने पर 1 फीसदी Exit Load लागू होता हैं।

इसे भी पढ़ें- कौन सा म्यूचुअल फंड सही है या गलत कैसे चयन करें?

SBI Small Cap Fund

इस फंड में केवल 500 रुपए से SIP शुरू की जा सकती हैं। फंड ने पिछले तीन सालों में सालाना 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.71 फीसदी हैं।
फिलहाल फंड के पोर्टफोलियो में 51 स्टाॅक्स शामिल हैं। फंड ने 94 फीसदी रकम शेयर बाजार में निवेश की हुई हैं जबकि 6 फीसदी रकम, कैश में मौजूद हैं।
आर. श्रीनिवासन व मोहित जैन फंड के मैनेजर के तौर पर हैं। फंड का AUM 6,43,285 करोड़ रुपए का हैं। इस फंड का एल्फा रेश्यो 7.28 हैं।

Edelweiss Small Cap Fund

एडलवाइस स्मॉल कैप फंड ने बीते तीन सालों में 35.13 फीसदी रिटर्न दिया हैं। इस फंड ने पिछले एक साल में करीब 7 फीसदी रिटर्न दिया हैं जबकि पिछले 6 माह के दौरान फंड ने 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। इस फंड को वैल्यू रिसर्च के अनुसार 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं। फंड में न्यूनतम ₹500 से SIP शुरू की जा सकती हैं। इसका फंड साइज ₹1333 करोड का हैं।
फंड के पोर्टफोलियो की बात करें तो फिलहाल इस फंड के पोर्टफोलियो में 75 होल्डिंग्स हैं। जिसमें टाॅप 5 होल्डिंग हैं- JB Chemicals & Pharmaceuticals, Westlife Development, Kei Industries, GMM Pfaudler, City Union Bank.
इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.49 फीसदी हैं। वहीं एल्फा रेश्यो 9.59 हैं, जबकि बीटा रेश्यो 0.82 हैं।

Tata Small Cap Fund

टाटा स्माॅल फंड ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया हैं। बीते तीन सालों में 32% से अधिक रिटर्न दिया हैं। इस फंड ने बीते 6 माह के दौरान 14 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया हैं। अभी फंड के पोर्टफोलियो में करीब 45 स्टाॅक शामिल हैं। इस फंड सर्विसेज व केमिकल इंडस्ट्रीज के स्टाॅक्स में लगभग 36 फीसदी रकम निवेश की हुई हैं। फंड मैनेजमेंट ने कुल रकम में से 87.8 फीसदी रकम इक्विटी में तथा बाकी रकम कैश में मैनेज की हैं।
टाटा स्माॅल कैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.29 फीसदी हैं। वहीं एल्फा रेश्यो 8.71 हैं जबकि बीटा रेश्यो 0.80 हैं।

नोट: बताए गये सभी म्युचुअल फंड, डायरेक्टर ग्रोथ प्लान के आंकड़े हैं। तथा बताई गई जानकारी फंड के परर्फोमेंस के आधार पर हैं।

ये भी जानें- वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए ये हैं सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड में पैसा कब और कैसे लगाएं, ऐसा करने पर मिल सकता हैं ज्यादा रिटर्न

आईसीआईसीआई सेविंग सुरक्षा प्लान, प्रीमियम, मेच्योरिटी फायदे एवं विशेषताएं

KBL Xpress Cash Loan | कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन की ब्याज दर व योग्यता