Best Small Cap Equity Mutual Funds: म्युचुअल फंड में निवेश करने पर आपको कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि आप म्युचुअल फंड में निवेश करने पर जोखिम से मुक्त हो जाते हैं। बल्कि म्युचुअल फंड में निवेश करने पर भी हमेशा जोखिम बना रहता हैं। बाजार के उतार चढ़ाव का सीधा असर म्युचुअल फंड पर पड़ता हैं। इसलिए निवेश से पहले सबकुछ जान लेना ही बहतर विकल्प हैं।
म्युचुअल फंड की लोकप्रियता को देखते हुए नये फंड की संख्या काफी बढ़ी हैं। अलग अलग सेक्टर व निवेश करने के अलग अलग फंड हैं। फंड की कैटेगरी के अनुसार जोखिम भी कम या ज्यादा हो सकता हैं। निवेशकों को अपनी जोखिम सहन करने की क्षमता के अनुसार सही फंड का चुनाव करना बेहद जरूरी होता हैं। साथ ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी ध्यान रखना हैं कि उनके लिए कौन-सा म्युचुअल फंड अच्छा साबित हो सकता हैं।
निवेशक अपने अनुसार फंड में निवेश की अवधि का चुनाव कर सकता हैं।
हालांकि म्यूचअल फंड के जानकारों का मानना है कि कम से कम 3 से 5 साल के लिए निवेश करना अच्छा फायदा दिला सकता हैं। आइये जानते हैं कि सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले स्माॅल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें कौन सी हैं।
इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड में पैसा कब और कैसे लगाएं, ऐसा करने पर मिल सकता हैं ज्यादा रिटर्न
सबसे अच्छा स्माॅल कैप म्युचुअल फंड
इस पेज में इक्विटी स्माॅल कैप म्यूचुअल फंड के डायरेक्टर प्लान को सामिल किया हैं। तथा रिटर्न की गणना 06 मई 2022 के आधार पर की गई हैं। इन म्युचुअल फंडों की होल्डिंग के बारे में बताया गया हैं। तथा इनके एक वर्ष व तीन वर्षों में एकमुश्त रकम या एसआईपी के माध्यम से मिलने वाले रिटर्न को दर्शाता गया हैं।
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड 1 वर्ष का रिटर्न 39.91%
यह एक इक्विटी म्युचुअल फंड हैं जिसने पिछले 1 साल में करीब 39.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन का वार्षिक रिटर्न लगभग 34 फीसदी रहा हैं। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,39,910 रुपये हों जाती।
वहीं इस स्कीम ने बीते 3 साल में एसआईपी के माध्यम से करीब 91.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से यदि किसी ने आज से तीन वर्ष पहले इस म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये प्रति माह की एसआईपी शुरू की होगी, तो उस निवेश की वैल्यू अब 6,88,000 रुपये हों गई होती।
वहीं तीन वर्ष पहले 1,00,000 रूपए की एकमुश्त रकम के निवेश पर अब 140 फीसदी रिटर्न के साथ 2,40,000 रूपए का फंड इकट्ठा हो जाता।
फंड का लगभग 95% पैसा इक्विटी सेक्टर में निवेश किया गया हैं। इक्विटी सेक्टर में भी फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट में सबसे ज्यादा 18.90% सर्विस सेक्टर के स्टाॅक में 16.90 फीसदी रकम निवेश की गई हैं।
कुछ स्टाॅक जैसे- KPR Mills Ltd, Schaeffler India Ltd, Can Fin Homes Ltd, Persistent Systems Ltd आदि में लगभग 10 प्रतिशत रकम निवेशित हैं।
इसे भी पढ़ें- टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर, जो 2022 में दें सकता हैं अच्छा रिटर्न
क्वांट स्माॅल कैप फंड रिटर्न 32.80%
इसका फंड साइज 1664 करोड़ रुपए का जबकि वर्तमान एनएवी 132.16 रूपए हैं इसमें न्यूनतम एसआईपी 1000 रूपए से शुरू की जा सकती हैं।
क्वांट स्माॅल कैप म्यूचुअल फंड ने बीते 1 साल में करीब 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन साल के दौरान वार्षिक रिटर्न लगभग 40 प्रतिशत रहा हैं। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,28,000 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने बीते 3 साल में SIP के माध्यम से करीब 114 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी, तो उस निवेश की वैल्यू अब 77,10,000 रुपये होगी।
पिछले तीन साल का कुल रिटर्न 174.57 फीसदी रहा हैं जिसके अनुसार 1,00,000 रूपए की वैल्यू अब 1,74,570 रूपए होगी।
इस फंड की अधिकतम रकम इक्विटी में इन्वेस्ट की गई हैं। जिससे कंस्ट्रक्शन सेक्टर के स्टाॅक में 18.70 फीसदी, सर्विस सेक्टर 13 फीसदी, हेल्थकेयर 11 फीसदी व केमिकल स्टाॅक में 7.70 फीसदी रकम निवेश हैं।
इसे भी पढ़ें- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022, अधिक रिटर्न के लिए क्या करें?
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड रिटर्न 30.08%
यह भी एक इक्विटी म्युचुअल फंड हैं। जिसका फंड साइज 19,213 करोड़ रुपए का हैं। स्माॅल कैप फंड होने के कारण इसमें जोखिम बहुत ज्यादा है। इसकी वर्तमान एनएवी 89.45 रूपए हैं। इस फंड में एसआईपी के माध्यम से निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम 100 रूपए प्रतिमाह होने चाहिए।
इस फंड ने बीते एक 1 साल में इस फंड ने लगभग 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। तथा पिछले तीन साल में वार्षिक रिटर्न 28 फीसदी रहा हैं। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 1 लाख रुपये वन टाइम निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,30,000 रुपये होगी। वहीं तीन साल पहले 1,00,000 रूपए इन्वेस्ट करने पर अब लगभग 113.40 फीसदी कुल रिटर्न के अनुसार 213400 रूपए होते।
इस स्कीम ने बीते 3 साल में एसआईपी के माध्यम से निवेश करने पर करीब 73.40 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी, तो उस निवेश की वैल्यू अब 6,24,295 रुपये होगी।
इसकी होल्डिंग में ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, केमिकल, कंस्ट्रक्शन सेक्टर के स्टाॅक शामिल हैं। कुछ स्टाॅक जैसे- NIIT Ltd, Tube Investment Of India Ltd, KPIT Technologies, Deepak Nitrate आदि होल्डिंग में शामिल हैं।
एडलवाइस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड रिटर्न 26.73%
Edelweiss Small Cap Fund, इक्विटी फंड में शामिल इस फंड का साइज़ 1165 करोड़ रुपए हैं। इसमें निवेश करने पर भी रिस्क ज्यादा हैं। इसकी मौजूदा एनएवी 24.22 रूपए हैं। इसमें न्यूनतम 500 रूपए से एसआईपी के माध्यम से निवेश किया जा सकता हैं।
फंड ने पिछले 1 साल में करीब 26.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन का वार्षिक रिटर्न 30.37 फीसदी रहा है या तीन वर्ष का कुल रिटर्न दिया हैं। अगर किसी निवेशक ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,37,031 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने बीते 3 साल में एसआईपी के माध्यम से निवेश करने पर करीब 68.30 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी, तो उस निवेश की वैल्यू अब 1,68,00 रुपये होगी।
फंड की होल्डिंग में टेक्नोलॉजी (11.30%), केमिकल (9.80%), कंस्ट्रक्शन (12.50%), फाइनेंशियल (10.80%) आदि इंडस्ट्री के स्टाॅक शामिल हैं।
फंड के मेनेजमेंट का विश्वास Persistent Systems Ltd, JB chemicals & Pharmaceuticals Ltd, Brigade Enterprises Ltd, Birlasoft Ltd जैसे स्माॅल कैप कंपनी के शेयरों में दिखा है।
इसे भी पढ़ें- SBI मंथली इनकम प्लान इंटरेस्ट रेट, स्कीम अवधि, फायदे व विशेषताएं
टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड रिटर्न 29.24%
Tata Small Cap Fund ने बीते 1 साल में करीब 29.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अनुसार अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,29,240 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने बीते 3 साल में तकरीबन 27.75 फीसदी प्रतिवर्ष रिटर्न दिया हैं। एसआईपी के माध्यम से करीब पिछले तीन में 76.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अनुसार किसी ने आज से 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की SIP शुरू की होगी, तो उस निवेश की वैल्यू अब 5,97,566 रुपये होगी।
फंड के मेनेजमेंट ने सर्विस, केमिकल, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल इंडस्ट्री के स्टाॅक शामिल किए हुए हैं। सबसे ज्यादा होल्डिंग सर्विस सेक्टर में 19.06 फीसदी, केमिकल में 18 फीसदी, फाइनेंशियल इंडस्ट्री में 10 फीसदी व हेल्थकेयर इंडस्ट्री में 7.10 फीसदी रकम निवेश की गई हैं।
स्टाॅक की बात की जाए तो Allcargo Logistics, BASF India Limited, Greenply Industries Ltd, Redington India Limited जैसे स्टाॅक पोर्टफोलियो में शामिल हैं।
इसका फंड साइज 1933 करोड़ का हैं। मौजूदा एनएवी 21.96 रूपए की हैं। इसमें फंड में न्यूनतम 150 रूपए से एसआईपी शुरू की जा सकती हैं। मंथली ट्रेंड के हिसाब से इस फंड में लगभग 88 प्रतिशत ऑर्डर एसआईपी के माध्यम से शुरू किए गए हैं जबकि केवल 12 प्रतिशत ऑर्डर एकमुश्त रकम से शुरू किए गए हैं।
म्युचुअल फंड व शेयर बाजार में आसानी से निवेश शुरू करने के लिए आप Groww App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अकाउंट बनाना व इन्वेस्ट करना बहुत आसान हैं।
इसे भी पढ़ें– सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं, भारत में क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य क्या होगा?
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले हर किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, LTV अनुपात, अधिकतम लोन रकम, आवेदन कैसे करें?
डिस्कलेमर: यह निवेश के लिए सलाह नहीं हैं। पैसावालेडाॅटइन कभी भी किसी व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श ज़रूर लें।