बैंक सेक्टर के स्टाॅक में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। जिसके चलते स्टाॅक ने पिछले एक महीने मे 64 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया हैं। इतना ही नहीं एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर अभी और भी ऊपर जा सकता हैं। बीते एक हफ्ते में यह शेयर 43 फीसदी से भी ज्यादा ऊपर चढ़ा हैं। इस तरह से ये स्टाॅक निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा दे रहा हैं। साथ ही शेयर मार्किट एक्सपर्ट भी इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में यह शेयर और भी ऊपर जा सकता हैं। बैंक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ हैं।
कर्नाटक बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ हैं। पिछले तीन दिनों में शेयर 47 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। 1 नवंबर 2022 को बीएसई पर शेयर ₹43.25 पर बंद हुआ था। इसके बाद तीन दिनों में शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई हैं। 4 नवंबर 2022 के कारोबार सत्र के बाद शेयर ₹138.05 के स्तर पर हैं। यह शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल हैं। जबकि शेयर का 52 हफ्ते का लो ₹55.25 हैं। चालू वित्त वर्ष के जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक को रिकार्ड मुनाफा हुआ हैं। जिसके चलते बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया हैं। फिलहाल एक्सपर्ट, इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹150 से ऊपर बता रहे हैं।
एक महिने में 66 फीसदी उछला शेयर
पिछले एक महीने में कर्नाटक बैंक का शेयर 66.03 फीसदी ऊपर चढ़ चुका हैं। 6 अक्टूबर 2022 को बैंक का शेयर बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज पर ₹83.15 पर था। जबकि 4 नवंबर 2022 को शेयर 54.90 रुपए चढ़कर ₹138.05 के स्तर पर हैं।
वहीं पिछले तीन महीने के बात करें तो इस दौरान कर्नाटक बैंक के शेयरों ने निवेशकों को 91.60 प्रतिशत मुनाफा दिया हैं। 4 अगस्त 2022 को बैंक के शेयर बीएसई पर ₹72.05 के स्तर पर थें। वहीं इस दौरान शेयरों में 66 रुपए के ऊछाल के साथ ₹138.05 के स्तर पर हैं।
इस तिमाही बैंक ने दर्ज किया सबसे ज्यादा मुनाफा
कर्नाटक बैंक ने इस तिमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया हैं। आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष (2021-2022) के जुलाई-सितंबर तिमाही में कर्नाटक बैंक को ₹411.5 करोड़ का मुनाफा हुआ हैं। यह अब तक का बैंक द्वारा दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा हैं। पिछले वित्त वर्ष (2020-2021) के जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 125.45 करोड़ रुपए का मुनाफा बनाया था। पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में मौजूदा वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 228 प्रतिशत अधिक प्राॅफिट हुआ हैं। यदि पिछले छमाही के प्राॅफिट की बात करें तो बैंक ने चालू वित्त वर्ष के पिछले छमाही में 525.52 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया हैं।
ब्रोकरेज हाउस बैंक के शेयर पर हैं बुलिश
कर्नाटक बैंक के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने बुलिश रुख दिखाते हुए बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कर्नाटक बैंक के शेयरों को 156 रुपये का टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने भी कर्नाटक बैंक के शेयरों पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करके बाय कर दी है और बैंक के शेयरों के लिए 140 रुपये का टारगेट दिया है। जो फिलहाल छूता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
यह जानकारी शेयर की परर्फोमेंस के अनुसार दी गई हैं। यह निवेश के लिए सलाह नहीं हैं। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।