Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करो और भूल जाओ ऐसे करने पर शेयर बाजार आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। हालांकि इसके लिए भी आपको अच्छे स्टाॅक का चयन करना बेहद जरूरी हैं। अच्छे स्टाॅक लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न जरूर देते हैं ऐसे ही एक स्टाॅक के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिसने लगभग 23 साल में निवेशकों का पैसा 40 हजार फीसदी तक बढ़ा दिया हैं। हम जिस स्टाॅक की बात कर रहे हैं वो एक फार्मा सेक्टर का स्टाॅक हैं। आगे जानेंगे की इस मल्टीबैगर शेयर ने अपने निवेशकों को किस तरह से करोड़पति बनाया हैं और आने वाले समय में इस स्टाॅक का प्रदर्शन कैसा रह सकता हैं।
हम बात कर रहे हैं सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जिसके एक शेयर की कीमत बीते गुरुवार 29 सितंबर को एनएसई पर 14.15 रूपए बढकर 932.00 रूपए रही। इस तरह से पिछले कारोबारी दिन यानी 29 सितंबर को भी इसके प्राइस में 1.54 फीसदी का उछाल देखने को मिला हैं। इस स्टाॅक ने अच्छा दम दिखाते पिछले 23 सालों में 40 हजार फीसदी से भी अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया हैं।
1 जनवरी 1999 को सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत महज 2.27 रूपए थी जबकि बीते 23 वर्षो में कीमत में 40,957 फीसदी का इजाफा हुआ हैं। शेयर की मौजूदा कीमत एनएसई पर 932.0 रूपए हैं।
यदि 1 जनवरी 1990 में इस स्टाॅक में एक लाख रुपए निवेश किए होते तो आज इसकी वैल्यू बढ़कर 4 करोड 10 लाख रूपए से भी अधिक होती।
हालांकि अप्रैल 2015 में इस शेयर ने 1116 रूपए का उच्चतम स्तर छुआ था। जो इसके इतिहास का उच्चतम स्तर रहा हैं। वहीं 2015 के बाद अप्रैल 2020 में इसका प्राइस 365 रूपए तक भी गिरा हैं। इस तरह से पिछले ढाई साल में इसके प्राइस में जबरदस्त उछाल आया हैं।
आगे क्या हैं राय
यदि आप भी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टाॅक में निवेश करना चाहते हैं तो आपको स्टाॅक के बारे में कुछ जानकारी जरुर रखनी चाहिए। हालांकि एक्सपर्ट इस स्टाॅक पर पाॅजीटिव रूख दिया रहें हैं। इतना ही नहीं एक्सपर्ट स्टाॅक को मजबूत स्थिति में टिका हुआ बता रहे हैं। जो आने वाले 2 से 3 हफ्ते में अच्छी कमाई करा सकता हैं। इस दौरान स्टाॅक का टारगेट प्राइस 992 रुपए रखा हैं जबकि 874 पर स्टाॅपलास की सलाह दी हैं।
कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जून तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 2061 करोड़ रुपए रहा हैं। जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 43 फीसदी अधिक हैं। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय जून तिमाही में 10.7 फीसदी बढ़कर 10,762 करोड़ रुपए रही। जो पिछले साल इसी तिमाही में 9719 करोड़ रुपए थी।
अस्वीकरण: यह जानकारी बाजार आंकड़ों के मुताबिक दी गई हैं। बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। पैसावाले.इन कभी भी किसी व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता हैं।
ये भी पढ़ें- शेयर खरीदने का सही समय, समझिए अच्छे रिटर्न के लिए निवेश कब करें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक मासिक आय योजना के लाभ व विशेषताएं