कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए? यदि आपके मन में भी यही सवाल हैं तों इस पेज मे आप समझ जाएंगे कि आखिर किस क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले एक साल में कितना रिटर्न (मुनाफा) दिया है। इसी के अनुसार आप समझ सकते हैं कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए।
वैसे क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल होता हैं। फिर भी पिछले एक साल के रिकार्ड को देखते हुए आपको अंदाजा जरूर लग जाएगा कि किस क्रिप्टोकरेंसी ने कैसा प्रदर्शन किया हैं। क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादा जोखिम होने के साथ-साथ ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना भी होती हैं। वैसे लंबी अवधि के दौरान देखा जाए तो क्रिप्टोकरेंसी में उछाल ही आया है। इसलिए कह सकते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना अच्छा हो सकता हैं। हम आपको कई क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताने वाले हैं जिसके अनुसार आप निवेश के लिए बहतर क्रिप्टोकरेंसी का चुनाव कर सकते हैं।
बिटकाॅइन (Bitcoin)
बिटकॉइन सबसे मजबूत क्रिप्टोकरेंसी में से एक हैं। यह ब्लूचिप वाली क्रिप्टोकरेंसी है। जिसमें उतार चढ़ाव अन्य के मुकाबले कम होता हैं।
1 जनवरी 2021 को एक बिटकॉइन की कीमत 21.14 लाख रूपए थी जबकि पूरे एक साल के बाद 1 जनवरी 2022 को एक बिटकॉइन की कीमत 34.2 लाख रूपए हो गई। देखा जाए तो पिछले एक वर्ष में एक बिटकॉइन की कीमत में 13 लाख रूपए का उछाल देखने को मिला है। वहीं बिटकॉइन ने निवेशकों को लगभग 50 प्रतिशत रिटर्न दिया हैं।
यदि किसी ने 1 जनवरी 2021 को एक लाख रूपए का बिटकॉइन खरीदा होता तो उसे 1 जनवरी 2022 को बिटकॉइन बेचने पर करीब 1.50 लाख रूपए मिलते।
हालांकि बिटकॉइन का प्राइस नवंबर 2021 मे 50 लाख से ऊपर भी पहुंच चुका था और जुलाई में साल के न्यूनतम स्तर 22 लाख तक भी आ चुकी थी।
इथीरियम (Ethereum)
बिटकॉइन के बाद सबसे महंगी करंसी इथीरियम ही हैं। इस क्रिप्टोकरेंसी में भी बहुत ज्यादा ऊछाल देखने को मिला है। यहां तक की कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में इथीरियम बिटकॉइन को कडी टक्कर दे सकती हैं।
इथीरियम की कीमत 1 जनवरी 2021 को 53691 रूपए थी वहीं एक वर्ष बाद इथीरियम की कीमत 1 जनवरी 2022 को 276889 रूपए हो गई। इस तरह से इथीरियम मे एक साल में लगभग 415% का उछाल देखने को मिला है। यदि ethereum में एक साल पहले 1 लाख रूपए निवेश किये गये होते तो 1 जनवरी 2022 में लगभग 5.1 लाख रूपए हो जाते।
Binance Coin CriptoCurrency
Binance Coin भी अच्छा रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक हैं इसकी रेंक अच्छी क्रिप्टोकरेंसी में तीसरे नंबर पर आती है इसमें निवेश करने पर भी निवेशकों को बहुत ज़्यादा रिटर्न मिला है। 1 जनवरी 2021 को Binance Coin की कीमत 2750 रूपए थी जबकि एक वर्ष के बाद 1 जनवरी 2022 को बढकर 38348 रूपए हो गई। इस तरह से एक वर्ष में इसकी कीमत में लगभग 1294 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। यदि 1 जनवरी को Binance Coin मे एक लाख रूपए निवेश किये होते तो इसकी कीमत बढकर करीब 13.94 लाख रूपए हो जाती। इस प्रकार साल 2021 में Binance Coin का प्रर्दशन अच्छा देखने को मिला है।
इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम 2022, इंटरेस्ट रेट, स्कीम के फायदे व विशेषताएं
कारडानो (Cardano)
जहां तक कारडानो क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इस करेंसी में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एक जनवरी 2021 में Cardano की वैल्यू सिर्फ 13.08 रूपए थी जबकि 1 जनवरी 2022 को इसकी वैल्यू 654 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 98.72 रूपए हो गई।
इस तरह से एक लाख रुपए, 1 जनवरी 2021 में Cardano CriptoCurrency में इन्वेस्ट करने पर जनवरी 2022 की शुरुआत में करीब 7.54 लाख रूपए रिटर्न के तौर पर मिलते। जिसमें कुल प्रोफिट 6.54 लाख रूपए का होता।
टेदर (Tether)
Tether Coin CriptoCurrency पिछले एक वर्ष में अपने निवेशकों को खुश करने में नाकाम रही है। इसकी वैल्यू जनवरी 2021 में करीब 74 रूपए थी वहीं 1 जनवरी 2022 को इसकी कीमत में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला और वैल्यू 74 रूपए के आसपास ही हैं। कह सकते हैं की यह एक स्थिर क्रिप्टोकरेंसी हैं जिसने अपने निवेशकों को ना तो ज्यादा लाभ दिया है और ना ही नुकसान।
सोलाना (Solana)
Solana Coin में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला हैं जिसके कारण पिछले एक साल में सोलाना काॅइन ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। जहां तक इसके पिछले एक साल की बात की जाए तो 1 जनवरी 2021 में इसकी वैल्यू 115 रूपए थी जबकि 1 जनवरी 2022 में बढ़कर 12862 रूपए हो गई। एक साल में इसकी वैल्यू मे लगभग 7045 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं।
यदि किसी निवेशक ने 1 जनवरी 2021 को 1 लाख रुपए Soloan CriptoCurrency में लगाएं हैं तो 1 जनवरी 2022 में करेंसी बेचने पर लगभग 71.50 लाख रुपए की हो गई होगी।
टेरा (Terra)
टेरा क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले साल जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं जहां 1 जनवरी 2021 में टेरा की वैल्यू 47.50 रूपए थी वहीं 1 जनवरी 2022 में 6807 रूपए हो गई। वहीं दिसंबर 2021 में Terra CriptoCurrency की कीमत 7 हजार रूपए से भी ऊपर पहुंच चुकी थीं। एक साल के दौरान Terra CriptoCurrency ने तकरीबन 14320 प्रतिशत की छलांग मारी है। जिसके अनुसार यदि Terra CriptoCurrency में 1 जनवरी 2021 को 10000 रूपए भी निवेश किये जाते तो वो 1 जनवरी 2022 में बढ़कर 14.42 लाख रुपए हो जाते।
डाॅजकाॅइन (Dogecoin)
डाॅजकाॅइन की कीमत 1 जनवरी 2021 में सिर्फ 0.4154 रूपए थी जो 1 जनवरी 2022 में 12.89 रूपए हो गई। पिछले एक साल में Dogecoin CriptoCurrency ने 3000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस आंकड़ों के अनुसार यदि Dogecoin में 1 जनवरी 2021 में सिर्फ 10000 रूपए इन्वेस्ट करने पर 1 जनवरी 2022 में रिटर्न के तौर पर करीब 3.10 लाख रूपये हो जाते। इतना ही नहीं मई 2021 में डाॅजकाॅइन की कीमत 50 रूपए के आसपास पहुंच चुकी थी।
पोल्काडाॅट (Polkadot)
Polkadot CriptoCurrency ने काफी उतार चढ़ाव के बाद वर्ष 2021 के अंत में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। 1 जनवरी 2021 में Polkadot का प्राइस 606 रूपए था जबकि एक साल के पश्चात 1 जनवरी 2022 मे एक Polkadot का प्राइस 2129 रूपए हो गया। इस तरह से एक साल में Polkadot CriptoCurrency ने तकरीबन 250 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं Polkadot की कीमत नवंबर मे 4000 रूपए तक भी पहुंच चुकी थी और जुलाई में 823 रूपए तक भी आ गई थीं। यदि पोल्काडाॅट क्रिप्टोकरेंसी में साल 2021 जनवरी 2021 में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किये जाते तो 1 जनवरी 2022 में वैल्यू बढ़कर लगभग 3.51 लाख रूपए हो जाती।
USD Coin CriptoCurrency
USD काॅइन की कीमत 1 जनवरी 2021 में 73.04 रूपए थी और 1 जनवरी 2022 में एक यूएसडी काॅइन की कीमत 74.52 रूपए रहीं। इस क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को अधिक लाभ नहीं पहुंचाया है। इस करेंसी ने एक साल में सिर्फ 2.02 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि USD Coin CriptoCurrency की उच्चतम वैल्यू 76 रूपए व न्यूनतम वैल्यू 72 रूपए रही।
कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए इसके लिए इस पेज में हमनें कुछ क्रिप्टोकरेंसी के पिछले एक साल के रिकार्ड को बताया हैं। फिर भी यह दावा नहीं किया जा सकता कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर फायदा ही होगा। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना बहुत जोखिम भरा होता है क्योकि कोई भी क्रिप्टोकरेंसी स्थिर (Stable) नहीं रहती है और बहुत ज्यादा और जल्दी उतार चढ़ाव आते हैं। जिसके कारण इसमें अधिक फायदे के साथ साथ अधिक नुकसान की भी संभावना बनी रहती है।
अस्वीकरण / Disclaimers
इस पेज में बताई गई जानकारी का उद्देश्य किसी भी क्रिप्टोकरेंसी मे इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित करना नहीं है। पैसावालेडाॅटइन कभी भी किसी भी व्यक्ति को निवेश करने के लिए प्रेरित नहीं करता हैं। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी निवेश में लाभ या हानि का जिम्मेदार पैसावालेडाॅटइन नही होगा।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले हर किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
एसबीआई मासिक आय योजना क्या है ब्याज दर, लाभ, मेच्योरिटी अवधि